ओडिशा में कोरोना के 1,904 नये पॉजिटिव मरीज, संक्रमितों की संख्या बढ़कर 2,72,250 हुई

  • Oct 20, 2020
Khabar East:1904-Covid-new-cases-push-Odisha-tally-to-272250
भुवनेश्वर,20 अक्टूबरः

ओडिशा में विगत 24 घंटे के दौरान कोरोना वायरस के 1,904 नये पॉजिटिव केस सामने आए हैं। इसके बाद अब राज्य में कोरोना संक्रमितों की संख्या बढ़कर 2,72,250 हो गई है। सूचना व जनसंपर्क विभाग ने मंगलवार को ट्वीट कर यह जानकारी दी है। उन्होंने बताया कि कोरोना के इन नये पॉजिटिव मरीजों में 1,115 क्वारंटीन सेंटर में थे जबकि 789 स्थानीय पॉजिटिव मरीजों के संपर्क में आने से संक्रमित हुए हैं।

 इस दौरान खुर्दा जिले में सबसे अधिक 221 नये पॉजिटिव मरीजों की पहचान हुई है। इसके बाद नुआपड़ा में 128, कटक में 111, अंगुल में 109, केंद्रापड़ा में 106, सुंदरगढ़ में 100, मयूरभंज में 93, बालेश्वर में 90, कलाहांडी में 76, जगतसिंहपुर और सोनपुर में 73-73, बलांगीर में 66, केंदुझर में 56 , झारसुगुड़ा में 51, ढेंकानाल में 50, जाजपुर और पुरी में 49-49, संबलपुर में 44, नवरंगपुर में 43, गंजाम में 39, कोरापुट में 36, बरगढ़ में 35, नयागढ़ में 32, मलकानगिरी में 30, बौध में 24, देवगढ़ में 21, भद्रक में 19, कंधमाल में 18, रायगड़ा में 17 और गजपति में दो कोरोना पॉजिटिव केस  सामने आए हैं।

  प्रदेश में अबतक कोरोना वायरस से कुल 2,49475 लोग स्वस्थ हो चुके हैं। जबकि 1,168 संक्रमितों की अब तक मौत हो चुकी है। राज्य में इस समय कोरोना के 21,454 एक्टिव मामले हैं।

Author Image

Khabar East

  • Tags: