स्वतंत्रता दिवस पर ओडिशा के 29 पुलिसकर्मियों को मिलेगा पुलिस पदक

  • Aug 14, 2018
Khabar East:29-odisha-police-personnel-to-get-police-medal-in-independence-day
भुवनेश्वर, 14 अगस्तः

स्वतंत्रता दिवस समारोह 2018 के अवसर पर आयोजित होने वाले राज्य स्तरीय समारोह में ओडिशा के 29 पुलिस कर्मियों और अधिकारियों को प्रतिष्ठित पुलिस पदक और राष्ट्रपति पुलिस पदक से सम्मानित किया जाएगा। केन्द्रीय गृह मंत्रालय की ओर से मंगलवार को जारी विज्ञप्ति के जरिए यह जानकारी दी गई है। इसके मुताबिक इनमें से 4 पुलिस अधिकारियों को राष्ट्रपति पुलिस पदक से सम्मानित किया जाएगा, जबकि 11 अधिकारियों को वीरता पुलिस पदक और 14 पुलिस कर्मियों को पुलिस सराहनीय सेवा पदक से सम्मानित किया जाएगा।

शरोज कुमार रथ (अतिरिक्त पुलिस अधीक्षक, ईओओ, सीबी, भुवनेश्वर), गैनो रंजन मोहंता (अतिरिक्त पुलिस अधीक्षक, ईओओ, सीबी, भुवनेश्वर), एम राधा कृष्ण (अतिरिक्त पुलिस अधीक्षक, सतर्कता, कटक), रमेश चंद्र नायक (एसआई, सतर्कता, कटक) को राष्ट्रपति पुलिस पदक से सम्मानित किया जाएगा।

इसी तरह निरंजन साहू (अतिरिक्त पुलिस अधिक्षक), उमेश कुमार सिंह (सब इंस्पेक्टर), हरिबंधु किसरानी (कंस्टेबल), भीस्मा कारुआं (कंस्टेबल), सामंत माझी (कंस्टेबल), राकेश कुमार स्वाइं (कंस्टेबल), अजय बेहरा (कंस्टेबल), ज्योती कुमार किरो (हवलदार), सौम्य रंजन जास (डिप्टी सबदार), धनेश्वर माझी (कंस्टेबल) और भक्त प्रिया साहू (हवलदार) को वीरता पुलिस पद से सम्मानित किया जाएगा।

इसके अलावा उदय कुमार रथ (कमांडेंट, ओएसएपी 8 वें बीएन, छत्रपुर), जवाहर मोहन पटेल (कमांडेंट, 7वें विशेष आईआरबीएन, कंधमाल और मुख्यमंत्री के सुरक्षा विंग भुवनेश्वर में नियुक्त किया गये), चंद्र शेखर पात्र (कमांडेंट, 8 वें विशेष आईआरबी, भंजनगर), टंकधर प्रधान (कमांडेंट, एसपी एसआईडब्यू, भुवनेश्वर), विजय कुमार साहू (पुलिस प्रशिक्षण के डिप्टी कमिश्नर, टीटीआई, भुवनेश्वर), राधा विनोद पाणीग्राही (अतिरिक्त पुलिस अधीक्षक, सीआईडी), उदयभानू मिश्र (पुलिस उप-अधीक्षक, बिजू पटनायक राज्य पुलिस अकादमी, भुवनेश्वर), वृंदाबन घड़ेई (पुलिस उप-अधीक्षक, विशेष खुफिया शाखा भुवनेश्वर), शरोज कुमार सामल (पुलिस उप-अधीक्षक, सतर्कता), रविन्द्र कुमार पंडा (प्रभारी डीएसपी, सतर्कता), मोहित कुमार मलिक (एएसआई, सीआईडी), रविन्द्र कुमार आचार्य (एएसआईस सतर्कता), अमिय कुमार राउतराय (हवलदार प्रमुख, ओएसएपी, 6वें बटालियन, कटक) और सत्यवादी मल्लिक (कंस्टेबल, यूपी और टीटीआई भुवनेश्वर) को पुलिस सराहनीय सेवा पदक से सम्मानित किया जाएगा।

 

Author Image

Khabar East