नीतीश कैबिनेट की बैठक में 33 एजेंडों पर लगी मुहर

  • Dec 03, 2024
Khabar East:33-agendas-were-approved-in-the-Nitish-cabinet-meeting
पटना,03 दिसंबरः

मुख्यमंत्री नीतीश कुमार की अध्यक्षता में मंगलवार को बिहार कैबिनेट की बैठक हुई। मुख्य सचिवालय के मंत्रिमंडल कक्ष में आयोजित मंत्रिपरिषद की बैठक में कुल 33 प्रस्ताव पारित हुए। बिहार विशेष सर्वेक्षण बंदोबस्त नियमावली को जहां मंजूरी मिली, वहीं मंत्री आवास परिसर गर्दनीबाग पटना के निर्माण के लिए 78 करोड़ 28 लाख 59300 को स्वीकृति दी गई है। उधर, अरवल मंडल कारा के निर्माण के लिए 38 करोड़ 31 लाख 21 हजार रुपये की राशि को स्वीकृति दी गई है।राज्य में जमीन सर्वे को लेकर लोगों की परेशानी को देखते हुए सरकार ने सर्वे की अवधि को बढ़ाने का फैसला लिया है। सरकार ने जमीन सर्वे की डेड लाइन को छह महीने बढ़ा दिया है। सेल्फ डिक्लेरेशन के लिए मिला 180 दिन, रैयत का दावा करने के लिए 60 दिन और दावे के निपटारा के लिए 60 दिन का समय मिलेगा। इसके साथ ही बिहार विशेष सर्वेक्षण बंदोबस्त नियमावली 2024 को स्वीकृति दे दी गई है।

 राज्य कैबिनेट से सहरसा जिला अंतर्गत मत्स्यगंधा झील और उसके पास पर्यटकीय सुविधाओं के विकास के लिए 98 करोड़ 65 लाख 79 हजार 300 रुपये की स्वीकृति मिली है। वहीं, कैमूर जिला अंतर्गत करमचट ईको टूरिज्म एंड एडवेंचर हब के विकास के लिए 49 करोड़ 73 लाख 33 हजार 440 रुपये की राशि को मंजूरी मिली है।

 सुपर पटना के कंकड़बाग में शंकर आई फाऊंडेशन इंडिया अति विशिष्ट नेट अस्पताल का निर्माण करेगा। कैबिनेट में बिहार राज्य आवास बोर्ड के 1.60 एकड़ भूमि स्वास्थ्य विभाग को स्थानांतरण किया गया। इसके लिए 48 करोड़ रुपये की राशि स्वीकृत हुई है। 99 वर्ष के लीज पर यह जमीन शंकर आई फाऊंडेशन इंडिया कोयंबटूर को देने का फैसला लिया गया है। इसके साथ ही डॉ एपीजे अब्दुल कलाम साइंस सिटी सोसाइटी के अधीन नियंत्रण तकनीकी सलाहकार का एक पद और विज्ञान सलाहकार का एक पद यानी कुल दो पदों के सृजन की स्वीकृति मिली है।

Author Image

Khabar East

  • Tags: