बिहार में दूसरे चरण में 1 बजे तक 47.62 प्रतिशत मतदान

  • Nov 11, 2025
Khabar East:4762-percent-polling-in-the-second-phase-in-Bihar-till-1-pm
पटना,11 नवंबरः

बिहार चुनाव 2025 के दूसरे चरण की आज वोटिंग हो रही है। दूसरे चरण में 20 जिलों के 122 सीटों के लिए मतदान हो रहा है। मतदान केंद्र पर सुबह सात  बजे से वोटिंग करने के लिए मतदाताओं की भीड़ उमड़ रही है। पहले चरण में बिहार में 121 सीटों पर 64.46 प्रतिशत तक मतदान हुआ। इसबार बिहार में एनडीए और महागठबंधन में मुख्य मुकाबला है, एनडीए में बीजेपी, जदयू, हम पार्टी, लोजपा रामविलास और उपेंद्र कुशवाहा की पार्टी राष्ट्रीय लोक मोर्चा शामिल हैं। महागठबंधन में राजद, कांग्रेस, वीआईपी, सीपीआई, सीपीआई (M) और सीपीआई (ML) शामिल हैष

 वहीं कई सीटों पर जन सुराज और AIMIM मुकाबला को त्रिकोणीय बना रहा है। दूसरे चरण में कुल 1302 प्रत्याशियों के भाग्य का फैसला होना है। इसमें पुरुष 1165 और 136 महिला प्रत्याशी मैदान में हैं। 14 नवंबर को सभी 243 सीटों के लिए वोटों की गिनती की जाएगी।

एक बजे तक हुए मतदान में किशनगंज में सबसे ज्यादा वोटिंग हुई है. वहीं मधुबनी पीछे चल रहा है। प्रदेश में 1बजे तक कुल 47.62 प्रतिशत मतदान हुआ है।

Author Image

Khabar East

  • Tags: