आर्थिक संकट के चलते 50 वर्षीय किसान ने की आत्महत्या

  • Feb 20, 2020
Khabar East:50-year-old-farmer-commits-suicide-due-to-financial-crisis
रांची,20 फरवरीः

झारखंड में गुमला के एक किसान ने आर्थिक संकट के चलते कथित तौर पर आत्महत्या कर ली। जिला कमिश्नर एस रंजन ने बताया, उनकी पत्नी ने हमें बताया कि उनपर कोई कर्ज नहीं था, लेकिन मानसिक तनाव था, कारण की जांच की जाएगी। परिवार को हर संभव सहायता प्रदान की जाएगी।घटना मंगलवार शाम की है, जहां ससिया गांव के रहने वाले 50 वर्षीय किसान दिग्विजय कुमार ने ट्रेन से कटकर अपनी जान दे दी। आत्महत्या के बाद एक सुसाइड नोट भी बरामद किया है। सुसाइड नोट में आत्महत्या का कारण आर्थिक तंगी लिखा है। सुसाइड नोट में किसान ने लिखा कि मैं किसान हूं और आर्थिक तंगी के कारण आत्महत्या कर रहा हूं। राजकीय रेल पुलिस सुसाइड नोट की जांच में जुटी हुई है। पुलिस ने शव को कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया। मृतक किसान की पत्नी ने बताया कि हमें एक साल पहले तक सरकारी राशन मिलता था। लेकिन सालभर पहले नाम काट दिया गया। जिसके बाद राशन मिलना बंद हो गया। केंद्र और राज्य सरकार से किसानों को मिलने वाली रकम भी उन्हें नहीं मिली।

Author Image

Khabar East

  • Tags: