आनंदीबेन पटेल बनी छत्‍तीसगढ़ की कार्यवाहक राज्यपाल

  • Aug 15, 2018
Khabar East:Anantiben-Patel-acting-governor-of-Chhattisgarh
रायपुर, 15 अगस्तः

छत्‍तीसगढ़ के राज्यपाल बलरामजी दास टंडन के निधन के बाद अब मध्यप्रदेश की राज्यपाल आनंदीबेन पटेल को छत्तीसगढ़ की कार्यवाहक राज्यपाल बनाया गया है। वह आज 11.15 बजे के करीब एक समारोह के दौरान शपथ लेंगी।

उल्‍लेखनीय है कि छत्‍तीसगढ़ के राज्यपाल बलरामजी दास टंडन का 91 वर्ष की उम्र में मंगलवार को निधन हो गया। राज्य सरकार ने प्रदेश में 20 अगस्त तक राजकीय शोक की घोषणा की है। हालांकि, 15 अगस्त को स्वतंत्रता दिवस होने के कारण ध्वज नहीं झुकाया जाएगा।

दिवंगत राज्यपाल के पार्थिव शरीर को अंतिम दर्शन के लिए राजभवन में रखा गया। शाम साढ़े पांच बजे राजभवन के जवानों ने उन्हें अंतिम गार्ड ऑफ ऑनर दिया। निधन की सूचना मिलते ही टंडन के पुत्र व चंडीगढ़ भाजपा के अध्यक्ष संजय टंडन भी रायपुर पहुंच गए। पार्थिव शरीर को विशेष विमान से चंडीगढ़ के लिए रवाना किया गया, जहां गुस्र्वार को अंतिम संस्कार किया जाएगा। उनको श्रद्धांजलि देने सीएम मुख्यमंत्री के साथ ही कई मंत्री भी चंड़ीगढ़ जा सकते हैं।

Author Image

Khabar East