प्रकाश पर्व में पटना साहिब स्टेशन पर होगा 24 ट्रेनों का अस्थायी ठहराव

  • Jan 04, 2019
Khabar East:At-Pataña-Sahib-station-24-stations-will-be-a-temporary-halt
पटना,04 जनवरीः

गुरु गोविंद सिंह महाराज के 352वें प्रकाश पर्व पर 5 से 19 जनवरी तक पटना साहिब स्टेशन पर 24 जोड़ी ट्रेनों का अस्थायी ठहराव दिया गया है। पूर्व मध्य रेल के सीपीआरओ राजेश कुमार के अनुसार इस अवधि में ये ट्रेनें पटना साहिब स्टेशन पर 2 मिनट रुकेंगी। बाहर से आने वाले श्रद्धालुओं की सुविधा के मद्देनजर यह ठहराव दिया गया है।संगत को तख्त साहिब परिसर में ही पटना साहिब व पटना जंक्शन से गुजरने वाली ट्रेनों की जानकारी मिल जाएगी। इसके लिए ऑनलाइन सिस्टम की स्थापना की गई है। सिस्टम का उद्घाटन तख्त प्रबंधक समिति के महासचिव सरदार महेंद्र पाल सिंह ढिल्लन, डीआरएम आरपी ठाकुर ने किया। सिस्टम जोड़ा घर के समीप लगा है।

इन ट्रेनों का होगा ठहराव-

{15483 डिब्रूगढ़-दिल्ली महानंदा एक्सप्रेस {15484 दिल्ली-डिब्रूगढ़ महानंदा एक्सप्रेस {12545 रक्सौल-लोकमान्य तिलक कर्मभूमि {12546 लोकमान्य तिलक-रक्सौल कर्मभूमि {12361 आसनसोल-छत्रपति सीएसटी एक्स. {12362 सीएसटी-आसनसोल मुंबई एक्सप्रेस {14223 राजगीर-वाराणसी बुद्ध पूर्णिमा एक्स. {14224 वाराणसी-राजगीर बुद्ध पूर्णिमा एक्स. {12333 हावड़ा-इलाहाबाद सिटी विभूति एक्स. {12334 इलाहाबाद सिटी-हावड़ा विभूति एक्स. {15632 गुवाहाटी-बाड़मेर- बीकानेर एक्सप्रेस {15631 बाड़मेर-बीकानेर-गुवाहाटी एक्सप्रेस {15636 गुवाहाटी-ओखा द्वारिका एक्सप्रेस {15635 ओखा-गुवाहाटी द्वारिका एक्सप्रेस {22213 शालीमार-पटना दूरंतो एक्सप्रेस {22214 पटना-शालीमार दूरंतो एक्सप्रेस {12569 जयनगर-आनंद विहार गरीब रथ एक्स. {12570 आनंद विहार-जयनगर गरीब रथ एक्स. {22405 भागलपुर-आनंद विहार गरीब रथ एक्स. {22406 आनंद विहार-भागलपुर गरीब रथ एक्स. {12325 कोलकाता-नांगल डैम एक्सप्रेस {12326 नांगल डैम-कोलकाता एक्सप्रेस {12315 कोलकाता-उदयपुर अनन्या एक्सप्रेस {12316 उदयपुर-कोलकाता अनन्या एक्सप्रेस {12303 हावड़ा-नई दिल्ली पूर्वा एक्सप्रेस {12304 नई दिल्ली-हावड़ा पूर्वा एक्सप्रेस {18449 पुरी-पटना वैद्यनाथ धाम एक्सप्रेस {18450 पटना-पुरी वैद्यनाथ धाम एक्सप्रेस {13331 धनबाद-पटना इंटरसिटी एक्सप्रेस {13332 पटना-धनबाद इंटरसिटी एक्सप्रेस {12577 दरभंगा-मैसूर बागमती एक्सप्रेस {12578 मैसूर-दरभंगा बागमती एक्सप्रेस {11105 कोलकाता-झांसी स्वतंत्रता संग्राम एक्स. {11106 झांसी-कोलकाता स्वतंत्रता संग्राम एक्स. {13423 भागलपुर-अजमेर एक्सप्रेस {13424 अजमेर-भागलपुर एक्सप्रेस {14003 मालदा टाउन-नई दिल्ली एक्सप्रेस {14004 नई दिल्ली-मालदा टाउन एक्सप्रेस {22948 भागलपुर-सूरत एक्सप्रेस {22947 सूरत-भागलपुर एक्सप्रेस {13241 बांका-राजेन्द्र नगर एक्सप्रेस {13242 राजेन्द्र नगर-बांका एक्सप्रेस {12349 भागलपुर-नई दिल्ली एक्सप्रेस {12350 नई दिल्ली-भागलपुर एक्सप्रेस {12327 हावड़ा-देहरादून उपासना एक्सप्रेस {12328 देहरादून-हावड़ा उपासना एक्सप्रेस {12369 हावड़ा-हरिद्वार कुंभ एक्सप्रेस {12370 हरिद्वार-हावड़ा कुंभ एक्सप्रेस।

Author Image

Khabar East

  • Tags: