अस्पताल शिलान्यास पर बाबूलाल ने सीएम दास से किया सवाल, कहा क्या इससे राज्य के गरीबों को लाभ मिलेगा

  • Nov 13, 2018
Khabar East:Babulal-questioned-CM-Das-on-hospital-fundamental-question-said-will-it-benefit-the-poor-people-of-the-state
रांची, 13 नवम्बरः

झारखंड की भाजपा सरकार के द्वारा रांची में कैंसर अस्पताल का जो शिलान्यास किया गया है वह स्वागतयोग्य है, लेकिन क्या इससे राज्य के गरीबों को लाभ मिलेगा। इस बारे में राज्य सरकार को सुनिश्चित करना चाहिए। पत्रकारों के साथ बातचीत करते हुए झाविमो अध्यक्ष व पूर्व मुख्यमंत्री बाबूलाल मरांडी ने उक्त बाते कही है। उन्होंने कहा कि सरकार को यह बताना चाहिए कि राज्य के नागरिकों का इलाज नि:शुल्क होगा या पैसे खर्च करने होंगे। अगर राज्य के लोगों को इलाज में पैसे खर्च करने पड़ेंगे, तो क्या इसमें किसी तरह की रियायत मिलने वाली है या नहीं। ऐसे कई बिंदु हैं, जिनको स्पष्ट करना चाहिए। सरकार को टाटा समूह के साथ किये गये करार को पारदर्शी तरीके से जनता के सामने रखना चाहिए। मौके पर झाविमो नेता सरोज सिंह और योगेंद्र प्रताप सिंह भी मौजूद थे़। 

झाविमो नेता श्री मरांडी ने कहा कि सरकार के गलत कार्यों का जब-जब विरोध होता है, उसे दबाने की कोशिश की जाती है। जनता की आवाज को दबाने की साजिश हो रही है।  सरकार विरोध के स्वर को दबाने के लिए किसी भी हद तक जा सकती है। श्री मरांडी चतरा प्रशासन द्वारा उनके दौरे के क्रम में ईंधन नहीं उपलब्ध कराये जाने के मामले में प्रतिक्रिया दे रहे थे़।

Author Image

Khabar East