गणतंत्र दिवस पर भूपेश बघेल का बेरोजगारों को सबसे बड़ा तोहफा

  • Jan 26, 2023
Khabar East:Bhupesh-Baghels-biggest-gift-to-the-unemployed-on-Republic-Day
जगदलपुर,26 जनवरीः

छत्तीसगढ़ के मुख्यमंत्री भूपेश बघेल ने गणतंत्र दिवस पर गुरुवार को बड़ी घोषणा की है। मुख्यमंत्री बघेल ने बेरोजगारी भत्ता देने की घोषणा की है। ये बेरोजगारी भत्ता अगले वित्तीय वर्ष से मिलेगा। छत्तीसगढ़ के मुख्यमंत्री भूपेश बघेल ने गणतंत्र दिवस पर शिक्षित बेरोजगारों को बड़ी सौगात दी है। युवाओं को अगले वित्तीय वर्ष से बेरोजगारों को हर महीने बेरोजगारी भत्ता दिया जाएगा। इसके अलावा मुख्यमंत्री भूपेश बघेल ने आगामी वित्तीय वर्ष से बस्तर संभाग, सरगुजा संभाग और प्रदेश के अनुसूचित क्षेत्रों में आदिवासी समाज के पर्वों के उत्तम आयोजन के लिये प्रत्येक ग्राम पंचायत को 10 हजार रूपये प्रतिवर्ष देने की घोषणा की है।

 दरअसल मुख्यमंत्री भूपेश बघेल ने जगदलपुर के लालबाग मैदान में ध्वजारोहण किया। इस दौरान मुख्यमंत्री ने एक दर्जन बड़ी घोषणाएं की है। इसमें सबसे बड़ी घोषणा बेरोजगारी भत्ता है और अनुसूचित क्षेत्रों की ग्राम पंचायतों को सम्मान निधि देने की घोषणा की है।

Author Image

Khabar East

  • Tags: