कोलकाता समेत आसपास के कई रूटों पर आज से शुरू हुआ बस का परिचालन

  • May 27, 2020
Khabar East:Bus-operations-started-from-today-on-many-routes-including-Kolkata
कोलकाता,27 मईः

इस समय बंगाल समेत देशभर में कोरोना वायरस के खतरे को देखते हुए लॉकडाउन 4.0 चल रहा है। लॉकडाउन 4.0 की समयसीमा 31 मई को खत्म हो रही है। इसमें राज्य सरकार ने लोगों को कई क्षेत्रों में रियायतें दी हैं। अब कोलकाता समेत आसपास के कई रूटों पर आज से बसों का परिचालन शुरू हो गया है। सरकारी नियमों के मुताबिक बसों में सिर्फ 20 यात्री ही चढ़ सकेंगे। हालांकि पहले के मुकाबले अब बसों के समय का जो अंतर था वह कम कर दिया गया है। बसें सुबह 7 से शाम 7 बजे तक परिचालन करेंगी।प्राप्त जानकारी के अनुसार जिन रूटों पर बुधवार यानी की आज से बसों का परिचालन शुरू हुआ है वे हैं- न्यूटाउन से बेहला, बैरकपुर से हावड़ा, शकुन्तला पार्क से कोलकाता स्टेशन, जोका से इकोस्पेस, बैरकपुर से करूणामयी, बारासात से धर्मतल्ला, सोदपुर घोला से हावड़ा, पार्क सर्कस से डानकुनी, हावड़ा से बारुईपुर, धर्मतल्ला से बकखाली, धर्मतल्ला से डायमण्ड हार्बर, बारासात से बादुड़िया, टालीगंज से करूणामयी-न्यूटाउन और उल्टाडांगा से सपुरजी। इन बसों का परिचालन शुरू हो जाने से सपुरजी, बेहला, ठाकुरपुकुर, जोका, आमतला, बारासात, न्यूटाउन, बरूईपुर समेत कई क्षेत्रों के लोगों को राहत मिलने की उम्मीद है।

 उधर राज्य सरकार ने आज से ऑटो परिचालन को भी इजाजत दी है। दो महीने बाद बुधवार से सड़कों पर भी ऑटो उतरे दिखे हैं। महानगर के शोभाबाजार, उल्टाडांगा, जोड़ाबागान, सिंथी मोड़, कमरहट्टी, हाजरा मोड़, बेहाला, बालीगंज, गरियाहाट, रासबिहारी समेत कई जगहों पर अधिक किराए के साथ आज से ऑटो परिचालन शुरू हुआ है। किन्तु आज से ऑटो परिचालन शुरू होने के बाद भी नियमों को मानना पड़ेगा। ऑटो में केवल 2 यात्री ही बैठ सकते हैं। मास्क पहनना जरूरी होगा। बुधवार सुबह से ही महानगर के कई रूटों पर ऑटो देखा गया। अधिक किराए के साथ ही ऑटो परिचालन शुरू हुआ है। निश्चित किराए से 7 से 8 रुपये अधिक लग रहे हैं।

Author Image

Khabar East

  • Tags: