चुनावी हिंसा में तृणमूल विधायक परेश पाल को सीबीआई ने भेजा नोटिस

  • May 16, 2022
Khabar East:CBI-sent-notice-to-Trinamool-MLA-Paresh-Pal-in-election-violence
कोलकाता, 16 मईः

पश्चिम बंगाल में पिछले साल संपन्न हुए विधानसभा चुनाव के बाद हिंसा मामले में जांच कर रहे केंद्रीय अन्वेषण ब्यूरो (सीबीआई) की टीम ने तृणमूल के विधायक परेश पाल को पूछताछ के लिए नोटिस भेजा है। उन्हें बुधवार को निजाम पैलेस स्थित सीबीआई दफ्तर में पूछताछ के लिए हाजिर होने को कहा गया है। दो मई 2021 को विधानसभा चुनाव के परिणाम आए थे और उसी दिन काकुड़गाछी में भाजपा कार्यकर्ता अभिजीत सरकार की पीट-पीटकर हत्या कर दी गई थी। आरोप लगा था कि विधायक परेश पाल के कहने पर ही अभिजीत सरकार को मौत के घाट उतारा गया था। इसी सिलसिले में बेलियाघाटा से विधायक परेश पाल को पूछताछ के लिए बुलाया गया है।

  इसके पहले अभिजीत के परिवार ने सीबीआई जांच की गति को लेकर नाराजगी जाहिर की थी और हाईकोर्ट में याचिका लगाई थी। आरोप लगा था कि परिवार की ओर से जिन लोगों पर आरोप लगाए गए थे उनसे पूछताछ किए बिना सीबीआई चार्जशीट पेश कर रही है। अब सीबीआई ने पूछताछ के लिए परेश पाल को तलब किया है।

Author Image

Khabar East

  • Tags: