कैबिनेट में पास हुआ छह बड़े फैसले, स्नातक छात्राओं को मिलेगा 25 हजार रुपये

  • Nov 09, 2018
Khabar East:Cabinet-takes-six-big-decision-Students-get-Rs-25-thousand
पटना, 09 नवम्बर:

 

मुख्यमंत्री नीतीश कुमार की अध्यक्षता में हुई कैबिनेट बैठक में सभी स्नातक पास छात्राओं को 25 हजार की प्रोत्साहन राशि देने का फैसला लिया गया। साथ ही साथ भवन निर्माण के लिए बड़ी राशि की स्वीकृति दी गई। बैठक के दौरान कुल छह प्रस्‍तावों को मंजूरी दी गई। 
राज्‍य की स्‍नातक पास छात्राओं के लिए कुल तीन सौ करोड़ रुपये मंजूर किए गए। इस राशि से ऐसी सभी छात्राओं को 25 हजार रुपये की प्रोत्‍साहन राशि दी जाएगी। 
बैठक में भवन निर्माण विभाग के कामकाज के लिए लिए 1.75 करोड़ रुपये मंजूर किए गए। उग्रवाद प्रभावित आइटीआइ संस्‍थानों में 119 पदों के सृजन की स्‍वीकृति दी गई।

Author Image

Khabar East

  • Tags: