गांधी मैदान में मुख्यमंत्री ने किया झंडोत्तोलन

  • Aug 15, 2018
Khabar East:Chief-Minister-made-flag-hoisting-in-Gandhi-Maidan
पटना,15 अगस्तः

बिहार की राजधानी पटना में सीएम नीतीश कुमार ने झंडोतोलन किया और राष्ट्रध्वज को सलामी दी। पटना के गांधी मैदान में मुख्य समारोह का आयोजन किया गया जहां नीतीश ने झंडोतोलन के बाद परेड का निरीक्षण किया। इस अवसर पर उन्होंने राज्य के लोगों को 72वें स्वतंत्रता दिवस की शुभकामनाएं दी और राज्य की खुशहाली और समृद्धि की कामना की। सीएम ने गांधी मैदान से शराबबंदी से लेकर कर्ज माफी तक का जिक्र किया। उन्होंने कहा कि संविदा कर्मियों को भी सरकारी कर्मचारियों की तरह सभी लाभ मिलेंगे। संविदा कर्मियों की सेवा शर्त अनुशंसा के अनुसार लागू होगी जिसमें छुट्टी, सेवा दिवस, नई वेकेंसी में मौका जैसी बातें शामिल है। एक सितंबर 2018 से ऑनलाइन दाखिल ख़ारिज शुरू हो जाएगा। बिहार के सभी 534 प्रखंडों में दाखिल ख़ारिज होगा। 2 अक्टूबर 2018 से जमीन की ऑनलाइन रजिस्ट्री भी शुरू होगी।  बिहार में इस बार जरुरत से कम बारिश हुई है। विभाग के लोग निरंतन नजर अगर बारिश अच्छी नहीं होती है तो सभी किसानों को उचित मुआवजा दिया जायेगा। इस अवसर पर नीतीश कुमार ने कहा कि मुजफ्फरपुर मामले में पूरी पारदर्शिता बरती जा रही है। स्पीडी ट्रायल के जरिये इस मामले में न्याय होगा। भ्रष्टाचार से कोई समझौता नहीं किया जाएगा। जांच में इस घटना में जो भी शामिल पाया जाएगा, पदाधिकारी हो या कोई और सब पर कार्रवाई होगी। उन्होंने कहा कि शराबबंदी का बिहार में बड़ा असर हुआ है। शराबबन्दी के बाद की स्थिति के लिए सरकार सर्वे कर रही है। प्रभावित लोगों के लिए वैकल्पिक रोजगार की शुरुआत हुई है।

Author Image

Khabar East

  • Tags: