कोरोना काल में अनाथ हुए बच्चों को चाइल्ड केयर होम में रखा जाएगा

  • May 08, 2021
Khabar East:Children-orphaned-in-the-Corona-era-will-be-placed-in-child-care-homes
पटना,08 मई‌‌:

 बिहार में कोरोना का कहर जारी है। कोरोना संक्रमण से कई लोगों की अब तक मौतें हो चुकी है। इस महामारी से कई बच्चे अनाथ हो गये हैं। ऐसे बच्चों के लिए सरकार ने अहम फैसला लिया है। कोरोना संक्रमण से यदि किसी बच्चे के माता-पिता की मौत हो जाती है और उसकी देखरेख करने वाला कोई नहीं है। ऐसे बच्चों को चाइल्ड केयर होम में रखा जाएगा।

इस संबंध में समाज कल्याण विभाग ने सभी डीएम को पत्र लिखा है। समाज कल्याण विभाग के निदेशक राजकुमार ने जिलों के सभी डीएम को निर्देश दिया कि अनाथ बच्चों को अविलंब चाइल्ड केयर होम में रखे जाने की व्यवस्था की जाए।

बच्चे या बच्चियों को ट्रैफिकिंग में लगाए जाने की आशंका जताते हुए सरकार ने यह फैसला लिया है। बच्चों की उम्र के हिसाब से उन्हें चाइल्ड केयर होम में रखने की व्यवस्था कराई जाएगी। बच्चों की इलाज और अन्य तरह की व्यवस्था भी की जाएगी। समाज कल्याण विभाग ने जिले के सभी जिलाधिकारी को निर्देश दिया है।

Author Image

Khabar East

  • Tags: