दिल्ली विधानसभा चुनाव में कांग्रेस-आरजेडी के बीच हुआ गठबंधन

  • Jan 19, 2020
Khabar East:Congress-RJD-alliance-formed-in-Delhi-assembly-elections
पटना,19 जनवरीः

दिल्ली विधानसभा चुनाव के लिए रविवार को कांग्रेस और आरजेडी के बीच गठबंधन का एलान कर दिया गया। कांग्रेस 66 सीट और आरजेडी 4 सीटों पर अपने उम्मीदवार को खड़ा करेगी। आरजेडी ने पूर्वाचल वोटरों को देखते हुए अपने लिए पहले 7 सीट और बाद में 5 सीट की डिमांड रखी थी। लेकिन 5वें सीट को लेकर कांग्रेस आलाकमान तैयार नहीं हुआ। रविवार को आरजेडी के लिए बुराड़ी, पालम, उत्तमनगर और किराड़ी सीट कांग्रेस ने छोड़ दी और बाकि बचे हुए अन्य विधानसभा सीट पर कांग्रेस अपने उम्मीदवार खड़ा करेगी। वहीं दूसरी ओर बीजेपी और जेडीयू के बीच भी गठबंधन की संभावनाएं बनती जा रही है। पूर्वांचल वोटरों को देखते हुए और बिहार में नीतीश कुमार की सुशासन वाली छवि का दिल्ली चुनाव में लाभ लेने के मकसद से गठबंधन की कोशिश की जा रही है। जेडीयू के लिए बीजेपी दो विधानसभा की सीट छोड़ सकती है। गठबंधन के तहत जेडीयू को बुराड़ी और संगमविहार की सीट बीजेपी दे सकती है। बिहार विधानसभा चुनाव से पहले दिल्ली चुनाव में ही गठबंधन कर बीजेपी जनता को गठबंधन की मजबूती पर अपना संदेश देना चाहती है।

Author Image

Khabar East

  • Tags: