प्रदेश में 100 रुपए सस्ता हुआ कोरोना जांच, हेल्थ डिपार्टमेंट ने जारी किया आदेश

  • Jan 20, 2022
Khabar East:Corona-investigation-became-cheaper-by-Rs-100-in-the-state-health-department-issued-order
रांची,20 जनवरीः

झारखंड में अब कोविड की आरटी-पीसीआर जांच 300 रुपए में होगी। अगर कोई घर से अपनी जांच करवाता है तो उसे 100 रुपए अलग से देने होंगे। आरटी-पीसीआर किट टेस्टिंग किट, एक्सट्रैक्शन किट और वीटीएम किट की दरों में लगातार आ रही गिरावट के बाद हेल्थ डिपार्टमेंट की तरफ से यह फैसला लिया गया है। सभी निजी लैब में गुरुवार से नई दर से जांच शुरू हो गई है। इसमें जांच के अलावा अलग से एक पीपीई किट का शुल्क भी शामिल है। आरटी-पीसीआर किट के साथ रैपिड एंटीजेन टेस्ट की दर में भी कमी की गई है। इसे अब 150 रुपये से घटा कर अब 50 रुपये कर दिया गया है। होम कलेक्शन के नाम पर प्राइवेट लैब वाले मनमाना चार्ज लोगों से वसूल रहे थे।

 वहीं टेस्टिंग के 400 रुपये के अलावा 200 रुपये होम कलेक्शन और पीपीइ किट का अलग चार्ज मांग रहे थे। अब इसके लिए भी स्वास्थ्य विभाग ने 100 रुपये रेट तय कर दिया है। जिससे लैब वाले अब इसके लिए भी 100 रुपये से ज्यादा नहीं वसूल सकेंगे।

Author Image

Khabar East

  • Tags: