सूबे में त्रि-स्तरीय पंचायत चुनाव को लेकर संभागायुक्त ने अधिकारियों की ली बैठक

  • Jan 17, 2020
Khabar East:Divisional-commissioner-holds-meeting-of-three-level-panchayat-elections-in-the-state
रायपुर,17 जनवरीः

त्रि-स्तरीय पंचायत चुनाव को लेकर रायपुर संभाग आयुक्त जीआर चुरेन्द्र ने कलेक्ट्रेट के रेडक्रास भवन में अधिकारियों की बैठक ली। बैठक में चुनाव को व्यवस्थित, निर्विघ्न और सफलतापूर्वक बनाने को लेकर चर्चा की गई। चुनावी शराब और पैसे बाटने वालों पर कड़ी नजर, संभाग आयुक्त ने चुनाव से पहले विशेष दस्ता बनाना और चुनाव में विशेष दस्ता तैनात रखने के निर्देश दिए है। इस बैठक में रायपुर जिले के रिटर्निंग ऑफिसर, अनुविभागीय अधिकारी, सेक्टर मजिस्ट्रेट, तहसीलदार, नायब तहसीलदार, सहायक रिटर्निंग ऑफिसर शामिल रहे। संभागायुक्त जीआर चुरेन्द्र ने बताया त्रिस्तरीय पंचायत चुनाव तीन चरण में होना है। उसकी तैयारी पूरी कर ली गई है।

  आज बैठक में सेक्टर अधिकारियों को कैसे अपने दायित्वों का निर्वाहन करना है, आदर्श आचार संहिता का अपने-अपने सेक्टर में पालन कैसे करना है इसको लेकर जानकारी साझा की गई। साथ ही मतदान केंद्र आवश्यक-व्यवस्थाएं के बारे में बताया गया। तहसीलदार और सेक्टर अधिकारी अपनी बखूबी भूमिका निभाए और प्रत्येक सेक्टर्स में चार पांच लोगों का दस्ता बनाया जाएंगे। शराब, पैसा और कपड़ा इस तरह की शिकायतों पर कड़ी निगाह रहेगी।

Author Image

Khabar East

  • Tags: