मलेरिया की चपेट में आने से महानगर के बड़ाबाजार निवासी की मौत

  • Dec 07, 2019
Khabar East:Elder-resident-of-metropolis-dies-due-to-malaria
कोलकाता,07 दिसंबरः

डेंगू और स्क्रब टायफस के बाद अब महानगर में मलेरिया का भी मामला सामने आने लगा है। अब मलेरिया की चपेट में आने से महानगर के बड़ाबाजार निवासी एक व्यक्ति की मौत होने की खबर सामने आयी है। मृतक की शिनाख्त दिनेश साव के रूप में हुई है। सूत्रों से मिली जानकारी के अनुसार दिनेश को पिछले 26 नवम्बर से बुखार आ रहा था। स्थानीय चिकित्सकों से इलाज कराने के बाद कुछ फर्क नहीं पड़ा। इसके बाद एक निजी अस्पताल में उसका इलाज चल रहा था। अस्पताल सूत्रों से मिली जानकारी के अनुसार शुरू से ही मरीज की हालत काफी गम्भीर बनी हुई थी। इलाज के दौरान आज उसकी मौत हो गयी। उसके मृत्यु प्रमाणपत्र पर मलेरिया का उल्लेख किया गया है।उल्लेखनीय है कि अभी तक राज्य में डेंगू से होने वाली मौतों का सिलसिला थमा नहीं कि अब मलेरिया का भी मामला सामने आ गया है। दिनेश साव की मौत के बाद चिकित्सकों ने कहा कि इस साल मलेरिया से होने वाली मौत का यह पहला मामला है। चिकित्सकों ने आशंका जतायी है कि मलेरिया का प्रकोप बढ़ सकता है। उल्लेखनीय है कि ठंड पड़ने के बाद डेंगू व मलेरिया जैसे रोग कम हो जाते हैं। किन्तु इस साल अभी भी डेंगू के मामले सामने आ रहे हैं।

Author Image

Khabar East

  • Tags: