बिहार में फिर चमकी बुखार की दस्तक, मुजफ्फरपुर के अस्पताल में भर्ती हुए छह बच्चे

  • Apr 08, 2020
Khabar East:Fever-fever-again-in-Bihar-six-children-admitted-to-Muzaffarpur-hospital
पटना,08 अप्रैलः

देश में फैले कोरोना वायरस महामारी के बीच बिहार में एक बार फिर से एक्यूट इंसेफेलाइटिस सिंड्रोम (चमकी बुखार) ने दस्तक दी है। इस इंसेफेलाइटिस सिंड्रोम के कारण इस साल अब तक मुजफ्फरपुर के श्रीकृष्ण मेडिकल कॉलेज एंड अस्पताल ( एसकेएमसीएच) में छह बच्चों को भर्ती कराया गया है। इनमें से तीन का अभी भी इलाज चल रहा है, दो को इलाज के बाद अस्पताल से छुट्टी दे दी गई और एक बच्चे की मौत हो गई है।एसकेएमसीएच में पिछले साल भी चमकी बुखार का प्रकोप देखने को मिला था। अकेले इस अस्पताल में चमकी बुखार से करीब 150 बच्चों की मौत हो गई थी और पूरे बिहार में इस बीमारी की वजह से तकरीबन 200 बच्चों को अपनी जान गंवानी पड़ी थी। राज्य सरकार ने इस बीमारी से निपटने के लिए टीकाकरण अभियान की शुरुआत की थी। खास कर मुजफ्फरपुर में बच्चों का टीकाकरण किया गया था। लेकिन इस साल भी इस बीमारी के कारण अस्पताल में भर्ती हो रहे बच्चे, सरकार के टीकाकरण पर सवाल खड़े कर रहे हैं।

Author Image

Khabar East

  • Tags: