नारद स्टिंग मामले में सीबीआई अब तक अदालत में नहीं पेश कर पायी टेप की फारेंसिक रिपोर्ट

  • Dec 06, 2019
Khabar East:Forensic-report-of-tapes-failed-to-present-CBI-in-Narada-sting-case-so-far
कोलकाता,06 दिसंबरः

सीबीआई द्वारा अब तक नारद स्टिंग मामले से जुड़े टेप की फारेंसिक रिपोर्ट अदालत में नहीं पेश हो पायी है। इसे लेकर कलकत्ता हाई कोर्ट ने हैरानी जतायी है। जबकि जांच के लिए टेप 1 वर्ष पहले ही अमेरिका भेजा गया था। दरअसल बीते कल न्यायमूर्ति जयमाल्य बागची ने पश्चिम बंगाल के परिवहन मंत्री शुभेंदू अधिकारी की याचिका पर सुनवाई करते हुए कहा कि यह हैरत की बात है कि एक साल का समय बीत जाने के बाद भी सीबीआई को अब तक अमेरिका में उपकरण निर्माता कंपनी से टेप की जांच रिपोर्ट नहीं मिला है। इस पर सीबीआइ के अधिवक्ता अमजीत दे ने अदालत को बताया कि केंद्रीय फोरेंसिक विज्ञान प्रयोगशाला द्वारा वीडियो टेप में आवाज के नमूने की जाँच रिपोर्ट निर्माता कंपनी को जाँच के लिए भेजी गई है लेकिन वहाँ से अभी तक कोई प्रतिक्रिया नहीं मिली है। अब क्रिसमस के बाद इस मामले पर सुनवाई होनी है। उल्लेखनीय है कि नारद स्टिंग टेप मामला 2016 के विधानसभा चुनाव से पहले सामने आया था। इसमें तृणमूल कांग्रेस के सांसदों,  विधायकों,  राज्य के मंत्रियों को कथित रूप से पैसे लेते दिख रहे थे।

Author Image

Khabar East

  • Tags: