कोरोना संक्रमण की चुनौती को देखते हुए दुरुस्त होगा हेल्थ इंफ्रास्ट्रक्चरः नीतीश कुमार

  • May 28, 2020
Khabar East:Health-infrastructure-will-be-fit-given-the-challenge-of-corona-infection-Nitish-Kumar
पटना,28 मईः

भविष्य में कोरोना संक्रमण बढ़ने की आशंका और चुनौतियों को देखते हुए स्वास्थ्य हेल्थ इंफ्रास्ट्रक्चर को ज्यादा मजबूत और इसका विस्तार किया जाएगा। मुख्यमंत्री नीतीश कुमार ने कोविड-19 की स्थिति पर उच्चस्तरीय बैठक में स्वास्थ्य विभाग को सभी तैयारियां पहले से ही कर लेने का आदेश दिया। उन्होंने कहा कि अगर पूरी तैयारी रहेगी तो हमलोग कोरोना संक्रमण के खिलाफ लड़ाई में सफल होंगे। उन्होंने कहा कि वेंटिलेटरों की संख्या बढ़ाएं, इसके लिए मार्च से ही निर्देश दिया जा रहा है। मुख्यमंत्री ने कहा कि सभी लोगों की सुरक्षा हमारा दायित्व है। बाहर से आ रहे लोगों जिन्हें काफी तकलीफ झेलनी पड़ी है, उनकी हिफाजत हमें करनी है। इसके लिए पूरी तैयारी रखें। बाहर से आ रहे लोगों की अधिक से अधिक संख्या में जांच कराई जाए। टेस्टिंग क्षमता को और बढ़ाने के लिए सभी जरूरी कदम शीघ्र उठाएं जाएं। मुख्यमंत्री ने कहा कि क्वारेंटाइन सेंटर में रह रहे लोगों की नियमित हेल्थ स्क्रीनिंग की जाए।

 मुख्यमंत्री ने कहा कि प्राइवेट सेक्टर में भी कोरोना संक्रमण की जांच की सुविधा उपलब्ध कराने के लिए कार्रवाई होनी चाहिए। राज्य सरकार द्वारा बड़ी संख्या में सरकारी भवनों का निर्माण किया गया है। वैसे सरकारी भवन जो कार्यरत नहीं हैं, वहां आइसोलेशन सेंटर बनाए जा सकते हैं। निजी व्यवसायिक भवनों- होटलों में भी आइसोलेशन केन्द्र बनाए जा सकते हैं।

Author Image

Khabar East

  • Tags: