अयोध्या पर सुप्रीम कोर्ट के फैसले से पहले लॉ एंड आर्डर पर पटना में हाईलेवल मीटिंग

  • Nov 08, 2019
Khabar East:High-level-meeting-in-Patna-on-law-and-order-before-Supreme-Court-verdict-on-Ayodhya
पटना,08 नवंबरः

अयोध्या विवाद में सुप्रीम कोर्ट का फैसला आने के पहले आज पटना में लॉ एंड आर्डर पर हाईलेवल रिव्यू मीटिंग हुई। मुख्य सचिव दीपक कुमार ने जिले के सभी पुलिस अधिकारियों के साथ वीडियों कॉफ्रेंसिंग के जरिए मीटिंग की। मीटिंग के बाद मुख्य सचिव ने सभी अधिकारियों को निर्देश दिया कि असामाजिक तत्व सौहार्द नहीं बिगाड़ सकें। प्रदेश में कानून व्यवस्था को बिगाड़ने की कोशिश करने वालों से निपटने के लिए अधिकारियों को मुस्तैद रहने का निर्देश दिया। बता दें की राममंदिर विवाद में सुप्रीम कोर्ट का फैसला आने से पहले अयोध्या प्रशासन पूरी तरह से मुस्तैद है। पंच कोसी परिक्रमा को लेकर अलग व्यवस्था की गई है और ड्रोन से अयोध्या शहर की निगरानी की जा रही है। स्थानीय प्रशासन ने कई पीस कमेटियां बनाई हैं जो गांवों में जाकर लोगों से शांति और प्रेम बनाए रखने की अपील कर रहे हैं। अयोध्या के हर इलाके में बड़े पैमाने पर फोर्स की तैनाती की गई है।

Author Image

Khabar East

  • Tags: