डेढ़ करोड़ की अवैध याबा टैबलेट जब्त, तीन गिरफ्तार

  • Oct 15, 2019
Khabar East:Illegal-Yaba-tablet-worth-15-crore-seized-three-arrested
कोलकाता, 15 अक्टूबरः

पश्चिम बंगाल के जलपाईगुड़ी कोतवाली पुलिस को सूबे में हो रही तस्करी के खिलाफ बड़ी कामयाबी मिली है। इस दौरान जलपाईगुड़ी कोतवाली पुलिस ने मंगलवार को तीस्ता सेतु संग्लन राष्ट्रीय राजमार्ग पर अभियान चला कर डेढ़ करोड़ की अवैध याबा टैबलेट जब्त किया है। इसके साथ ही पुलिस ने तीन तस्करों को गिरफ्तार किया है। इसके साथ पुलिस ने एक वाहन भी जब्त किया है। पुलिस सूत्रों के अनुसार 20 पैकेट से करीब दो लाख याबा टैबलेट बरामद किया गया है। जिला प्रशासन के एग्ज़िक्यूटिव मजिस्ट्रेट देवब्रत सरकार ने बताया कि ये नशीली दवाइयां कोलकाता के विभिन्न इलाकों में तस्करी के लिए ले जायी जा रही थी। पुलिस मामले की छानबीन कर रही है। गिरफ्तार आरोपियों से पुलिस उनके रैकेट के बारे में पता लगाने की कोशिश कर रही है। पुलिस यह जानने के कोशिश कर रही है कि वे यह कारोबार कबसे कर रहे हैं। इसके साथ ही इसमें और कौन-कौन लोग शामिल है। यह भी पता लगाने की पुलिस कोशिश कर रही है वे यह टैबलेट कहां से लेकर आ रहे थे।

Author Image

Khabar East

  • Tags: