महागठबंधन से अलग हुए जीतनराम मांझी, कहा- अस्तित्व बचाने के लिए अकेले लड़ेंगे चुनाव

  • Nov 08, 2019
Khabar East:Jitan-Ram-Manjhi-who-broke-away-from-the-Grand-Alliance-said---he-will-fight-elections-alone-to-save-survival
पटना,08 नवंबरः

बिहार के पूर्व मुख्यमंत्री और हिंदुस्तान आवाम मोर्चा (एचएएम) के राष्ट्रीय अध्यक्ष जीतनराम मांझी ने शुक्रवार को एलान किया कि उनकी पार्टी महागठबंधन से अलग होकर अकेले चुनाव लड़ेगी। उन्होंने कहा कि पार्टी का अस्तित्व बचाने के लिए बिहार में अकेले विधानसभा चुनाव लड़ेंगे।मांझी ने कहा कि हम झारखंड विधानसभा चुनाव बिना किसी गठबंधन में शामिल हुए अकेले ही लड़ेंगे। उन्होंने कहा कि मेरा मानना है कि महागठबंधन (बिहार) में हमें नजरअंदाज किया गया इसलिए हमने 2020 का बिहार विधानसभा चुनाव भी निर्दलीय लड़ने का फैसला किया है। मांझी ने कहा कि महागठबंधन से अलग होने का फैसला सिर्फ हमारा नहीं है। हमने गुरुवार को पार्टी के कार्यकर्ताओं और नेताओं के साथ एक बैठक की जिसके बाद हम इस निर्णय पर पहुंचे कि हमारा महागठबंधन से अलग होना ही ठीक रहेगा। उन्होंने कहा कि महागठबंधन में रहने के दौरान हमने समन्वय समिति बनाने की मांग की थी जिसपर किसी के भी तरफ से ध्यान नहीं दिया गया। समन्वय समिति के नहीं होने के कारण कोई निर्णय सर्वसम्मति से नहीं लिया जा रहा है।

Author Image

Khabar East

  • Tags: