कुशवाहा ने एनडीए से तोड़ा नाता, कहा- आरएसएस के एजेंडे पर काम कर रही है भाजपा

  • Dec 10, 2018
Khabar East:Kushwaha-broke-the-NDA-said-BJP-is-working-on-RSS-agenda
पटना,10 दिसंबरः

आरएलएसपी प्रमुख उपेंद्र कुशवाहा ने मंत्री पद से इस्तीफा और एनडीए से गठबंधन तोड़ने की घोषणा कर दी है। वह अब एनडीए के गठबंधन दल में नहीं है। कुशवाहा ने पीएम मोदी समेत बीजेपी नेताओं और नीतीश कुमार पर निशाना साधते हुए कहा कि यह सभी जनता को ठगने का काम कर रही है और मेरी पार्टी को तोड़ने का काम कर रही है। साथ ही उन्होंने आरोप लगाया कि बीजेपी केवल आरएसएस के एजेंडे पर काम कर रही है। पीएम मोदी ने बिहार के विकास के लिए काफी आश्वासन दिया था और हमें भरोसा दिलाया था कि बिहार के अच्छे दिन आएंगे। स्पेशल पैकेज की बात की गई लेकिन कुछ भी उसके लिए नहीं किया गया। बिहार में शिक्षा व्यवस्था पूरी तरह से चौपट हो गई। जो भी हमें आश्वासन या भरोसा दिलाया गया था, उसे पूरा करने में नरेंद्र मोदी करने में असफल रहे है। एनडीए की सरकार आने के बाद जातिय जनगणना करने की बात हुई थी। सरकार बनने के बाद कहा गया कि उसमें कुछ गड़बड़ियां हैं उसे ठीक किया जा रहा है लेकिन उसे अब तक प्रकाशित नहीं किया गया है। जातिय जनगणना का काम भी अब काम बंद कर दिया गया है। आज ओबीसी ठगा हुआ महसूस कर रहा है। सोशल जस्टिस में समाजिक न्याय नहीं किया गया। एनडीए में आरएसएस की एजेंडों को शामिल किया गया और आज भी उसी एजेंडे पर काम किया जा रहा है।

 वहीं, नीतीश कुमार की सरकार बिहार में किसी भी तरह से सफल नहीं है। 15 सालों से बिहार में सरकार है लेकिन किसी भी क्षेत्र में अच्छा काम नहीं किया गया। लॉ एंड ऑडर्र से लेकर बिहार में शिक्षा व्यवस्था को चौपट कर दिया गया। नीतीश कुमार जब से एनडीए में शामिल हुए हैं तब से आरएलएसपी को तोड़ने का काम किया जा रहा है। बिहार विधानसभा में भी आरएलएसपी को जगह नहीं दिया गया। उसी समय से मेरी पार्टी को खत्म करने की कोशिश शुरू हो गई। यही नहीं नीतीश कुमार के साथ बीजेपी खड़ी हो गई और मुझे सामाजिक रूप से और निजी रूप से अपमानित किया गया।

Author Image

Khabar East

  • Tags: