माया-अखिलेश के गठबंधन से साकार हुई लालू प्रसाद की कल्पनाः तेजस्वी यादव

  • Jan 12, 2019
Khabar East:Lalu-Prasads-idea-of-Maya-Akhileshs-alliance-Tasvya-Yadav
पटना,12 जनवरीः

यूपी में माया-अखिलेश के गठबंधन को तेजस्वी यादव ने लालू प्रसाद की कल्पना को साकार होना बताया है। पटना में तेजस्वी ने अखिलेश और मायावती को बधाई देते हुए कहा कि ये गठबंधन नेहरू, कर्पूरी, लोहिया के विचारों का गठबंधन है और इस गठबंधन से बीजेपी की हार होगी। तेजस्वी यादव ने कहा कि यूपी में बीजेपी खाता नहीं खोल पाएगी और बिहार में भी एनडीए का यही हाल होगा। उन्होंने माया-अखिलेश से कांग्रेस के अलग रहने पर कहा कि यूपी में कांग्रेस के अलग होने से कोई फर्क नहीं पड़ेगा। पिछले चुनाव में यह देखा जा चुका है। इसके साथ ही राजद नेता ने कहा कि यूपी में गठबंधन से हमारा कोई लेना देना नहीं है। उन्होंने कहा कि बीजेपी को हराने के लिए यूपी में बुआ-भतीजा की जोड़ी ही काफी है। अब बीजेपी की हार की शुरुआत बिहार-यूपी से हो चुकी है। ये किसी ने कल्पना नहीं की थी कि माया-अखिलेश एक होंगे औऱ अभी कई बदलाव हो सकते हैं। तेजस्वी ने कहा कि कई बातें भविष्य के गर्त में हैं। हम चाहते हैं लाइट माइंडेड पार्टी एक साथ आयें। गया मर्डर मामले में तेजस्वी ने नीतीश सरकार पर हमला बोलते हुए कहा कि बिहार में कानून व्यवस्था चौपट है और पुलिस का अब ना कोई रौब है और ना अपराधियों में कोई कानून का खौफ। उन्होंने कहा कि बिहार में नीतीश कुमार हैं इसलिए यहां अपराधियों की बहार है। नीतीश कुमार ने अपराधियों के हाथों में सत्ता सौंप दी है और बिहार में अब राक्षस राज है। तेजस्वी ने कहा कि नीतीश कुमार ने अपराध पर चुप्पी साध ली है। अपराध पर सवाल पूछने पर नीतीश जी मुंह में दही जमा लेते हैं।

Author Image

Khabar East

  • Tags: