सांसद निधि से दिए गए एंबुलेंस से मिली शराब, चालक गिरफ्तार

  • Sep 16, 2021
Khabar East:Liquor-found-in-ambulance-given-from-MP-fund-driver-arrested
पटना,16 सितंबरः

बिहार में पंचायत चुनाव के नजदीक आते ही  शराब की तस्करी बढ़ गई है। शराब माफिया नए-नए हथकंडे अपना रहे हैं। आए दिन राज्य के कई जिलों से शराब की बरामदगी हो रही है। बुधवार को छपरा जिले में एंबुलेंस से शराब बरामद की गई। बताया जाता है कि भाजपा सांसद राजीव प्रताप रूढ़ी ने सांसद निधि से मरीजों के लिए एंबुलेंस दिया था। सांसद ने तो मरीजों की सुविधा के लिए एंबुलेंस दिया था। लेकिन, शराब माफिया मरीज ढोने के बजाय एंबुलेंस से शराब की तस्करी करने लग गए। छपरा जिला के भगवान बाजार पुलिस ने शराब सहित एंबुलेंस को जब्त कर लिया है। भगवान बाजार थाना को गुप्त सूचना मिली थी कि एक एंबुलेंस चालक शराब की बड़ी खेप लेकर जा रहा है।

  भगवान बाजार के थाना प्रभारी ने गुप्त सूचना के आधार पर अपने इलाके में घेराबंदी कर एंबुलेंस की तलाशी ली। तलाशी के दौरान एंबुलेंस से शराब बरामद हुई उसके बाद चालक को हिरासत में ले लिया गया है। चालक गर्भवती महिला के इलाज के नाम पर एंबुलेंस को सिवान ले जा रहा था।

Author Image

Khabar East

  • Tags: