मॉनसून सत्र के दूसरे दिन भी हेलमेट पहनकर सदन पहुंचे कई विधायक

  • Jul 27, 2021
Khabar East:Many-MLAs-reached-the-House-wearing-helmets-even-on-the-second-day-of-the-monsoon-session
पटना,27 जुलाईः

बिहार विधानमंडल का मॉनसून सत्र शुरू हो चुका है। मंगलावर को सत्र के दूसरे दिन भी महागठबंधन के कई विधायक हेलमेट पहनकर पहुंचे। विधायकों ने कहा कि पुलिसकर्मियों से डर है कि किसी भी समय उनकी पिटाई न कर दी जाए, इसलिए वह हेलमेट लगाकर आए हैं। इस दौरान आरजेडी के विधायकों ने पंपलेट लेकर सरकार के खिलाफ नारेबाजी की और कहा कि केंद्र तथा राज्य सरकार बेरोजगारी जैसे मुद्दों पर चुप है और तमाशा देख रही है। सत्र के दूसरे दिन आरजेडी बिहार में अपराध, कोरोना महामारी, भ्रष्टाचार, अस्पताल, बेरोजगारी, शिक्षा, बाढ़ और महंगाई आदि मुख्य मुद्दों पर सरकार को घेरेगी। खुद आरेजडी के विधायक और बिहार के पूर्व स्वास्थ्य मंत्री तेज प्रताप यादव ने फेसबुक लाइव आकर सोमवार को यह बात कही थी। तेज प्रताप ने कहा था कि उनके छोटे भाई जब विरोध में बोलने के लिए खड़े होते हैं तो उन्हें बोलने नहीं दिया जाता है, लेकिन हमलोग चुप रहने वाले नहीं हैं।

 गौरतलब हो कि मॉनसून सत्र के पहले दिन सोमवार को बिहार विधानमंडल के बाहर विपक्ष के विधायकों ने काला मास्क पहनकर विरोध जताया था। सरकार के खिलाफ नारेबाजी भी की थी। आरजेडी के विधायक सतीश दास हेलमेट पहनकर पहुंचे थे। कई और विधायक भी हेलमेट में दिखे। हाथ में फर्स्ट एड बॉक्स भी था।

Author Image

Khabar East

  • Tags: