कटक बारबाटी स्टेडियम में मैच से पहले गृह राज्य मंत्री ने लिया सुरक्षा व्यवस्था का जायजा

  • Dec 07, 2019
Khabar East:Minister-reviews-arrangements-ahead-of-Barabati-ODI
कटक,07 दिसंबरः

कटक बारबाटी स्टेडियम होने वाले एक दिवसीय क्रिकेट मैच को लेकर गृह राज्य मंत्री ने शनिवार को सुरक्षा व्यवस्था का जायजा लिया। इस दौरान उन्होंने पुलिस मुख्यालय की कार्यप्रणाली तथा पुलिस थानों में संरचनात्मक विकास को लेकर चर्चा भी की। साथ ही उन्होंने राष्ट्रपति के आगमन को लेकर भी सुरक्षा व्यवस्था का हाल जाना। राष्ट्रपति रामनाथ कोविंद आज दो दिवसीय दौर पर ओडिशा आ रहे हैं। इसके बाद कटक में भारत और वेस्टइंडीज के बीच एकदिवसीय मैच होने वाला है। कटक के बारबाटी स्टेडियम में 22 सितंबर को होने वाले भारत व वेस्ट इंडीज के बीच एक दिवसीय क्रिकेट मैच से पहले राज्य के गृह राज्य मंत्री दिव्यशंकर मिश्र ने शनिवार को स्टेडियम में जाकर सुरक्षा समेत अन्य व्य़वस्थाओं के बारे में जानकारी ली । इस दौरान उनके साथ राज्य पुलिस तथा ओडिशा क्रिकेट एसोसिएशन के पदाधिकारी भी उपस्थित थे। मिश्र ने शनिवार को बारबाटी स्टेडियम जाकर वहां की सुरक्षा व्यवस्था व अन्य व्यवस्थाओं के बारे में जानकारी ली। इस अवसर पर राज्य पुलिस के अंतरिम महानिदेशक सत्यजीत मोहंती, पुलिस कमिश्नर सुधाशु षडंगी, कटक डीसीपी अखिलेश्वर सिंह और ओसीए सचिव संजय बेहरा समेत अन्य वरिष्ठ अधिकारी उपस्थित थे।

 कटक का बारबाटी स्टेडियम दो साल बाद किसी अंतरराष्ट्रीय क्रिकेट मैच की मेजबानी करने के लिए तैयार है। कमिश्नरेट पुलिस ओडिशा क्रिकेट एसोसिएशन के साथ मिलकर हर पहलुओं पर काम कर रहे हैं। 22 दिसंबर को होने वाले एकदिवसीय मैच के लिए 19 दिसंबर को सभी खिलाड़ी भुवनेश्वर पहुंचेंगे। भुवनेश्वर डीसीपी को यहां होटल में खिलाड़ियों के ठहरने तक की सुरक्षा व्यवस्था का प्रभारी बनाया गया है। इसके बाद भुवनेश्वर के होटल से कटक स्टेडियम तक पहुंचाना और खिलाड़ियों की वापसी के दौरान सुरक्षा व्यवस्था व देखभाल का जिम्मा कटक डीसीपी को सौंपा गया है।

 बारबाटी स्टेडियम में आखिरी अंतर्राष्ट्रीय मैच 20 दिसंबर, 2017 को भारत और श्रीलंका के बीच टी 20 के रूप में खेला गया था। उस मैच में भारत ने जीत हासिल की थी।

Author Image

Khabar East

  • Tags: