गिरिडीह में नक्सलियों ने उड़ाए मोबाइल टावर, करोड़ों का नुकसान

  • Jan 22, 2022
Khabar East:Naxalites-blew-up-mobile-towers-in-Giridih-loss-of-crores
गिरिडीह,22 जनवरीः

झारखंड में नक्सली घटनाएं कम होने का नाम नहीं ले रही हैं। प्रतिबंधित नक्सली संगठन भाकपा माओवादी की ओर से घोषित प्रतिरोध दिवस के पहले दिन शुक्रवार की रात दस्ते के सदस्यों ने गिरिडीह जिले में उत्पात मचाया है। नक्सलियों ने पीरटांड़ थाना क्षेत्र के खुखरा व मधुबन थाना क्षेत्र के मधुबन में मोबाइल टॉवर को उड़ा दिया। इसमें करोड़ों रुपये के नुकसान का अनुमान है। शनिवार की सुबह घटना की सूचना मिलने के बाद पुलिस की अलग-अलग टीमें मौके पर पहुंची। मामले की जांच शुरू कर दी गई है। प्रतिबंधित संगठन भाकपा माओवादी ने आगामी 27 जनवरी को झारखंड और बिहार में एक दिवसीय बंद का आह्वान किया है। गिरीडीह जिला के पीरटांड़ इलाके में बिहार-झारखंड स्पेशल एरिया कमेटी ने पर्चा जारी कर कहा गया था कि भाकपा माओवादी के ईस्टर्न रीजनल ब्यूरो कमेटी के सचिव और 1 करोड़ के इनामी प्रशांत बोस उर्फ किशन दा और उनकी पत्नी शीला मरांडी को जल्द बेहतर स्वास्थ्य सेवा उपलब्ध कराने को लेकर 21 जनवरी से 26 जनवरी तक प्रतिरोध दिवस मनाने का निर्णय लिया गया है।

  इसके आलोक में पहले दिन ही वारदात को अंजाम देते हुए नक्सलियों ने अपनी मंशा जाहिर कर दी है। प्रतिरोध दिवस को देखते हुए पुलिस व रेलवे की ओर से अतिरिक्त सतर्कता को लेकर निर्देश जारी किए गए थे। सुरक्षा बलों को अलर्ट पर रखा गया है।

Author Image

Khabar East

  • Tags: