पटना जंक्शन पर रेल राज्यमंत्री ने एस्केलेटर का किया उद्घाटन, पंजाब रेल हादसे पर कहा कार्यक्रम के लिए रेलवे ने नहीं दी थी अनुमती

  • Oct 22, 2018
Khabar East:Rail-Minister-of-Railways-on-Patna-junction-inaugurated-the-escalator-on-the-Punjab-Rail-incident-the-railways-did-not-give-permission-for-the-program
पटना, 22 अक्टूबरः

पटना जंक्शन में रेल से यात्रा करने वालों को अब एक प्लेटफार्म से दूसरे प्लेटफार्म में जाने के लिए और सीड़ियों से चढ़कर नहीं जाना पड़ेगा। केन्द्रीय रेल राज्यमंत्री मनोज सिन्हा ने सोमवार को यहां एक एस्केलेटर का उद्घाटन किया। इस मौके पर पंजाब में हुए रेल हादसे पर उन्होंने कहा कि मेरा मानना है कि अमृतसर पुलिस आयुक्त का बयान पंजाब सरकार का एक अधिकृत बयान होना चाहिए। उन्होंने कहा कि हम (रेलवे) ने इस कार्यक्रम के बारे में कोई अनुमति नहीं दी थी

जानकारी के मुताबिक, केंद्रीय रेल राज्यमंत्री मनोज सिन्हा ने सोमवार को पटना जंक्शन पर एस्केलेटर का उदघाटन किया अब पटना जंक्शन पर एस्केलेटर की संख्या तीन हो गयी है इस मौके पर उन्होंने कहा कि बिहार में रेल सुविधाएं बढ़ी हैं कई परियोजनाओं का काम पूरा हो चुका है वहीं, कई योजनाओं पर काम चल रहा है इसके बाद रेल राज्यमंत्री मनोज सिन्हा आज किउल-गया रेललाइन पर विद्युतीकृत का उद‌्घाटन करेंगे साथ ही इस लाइन पर पहली मेमू ट्रेन को हरी झंडी दिखाकर रवाना करेंगे 

इस मौके पर पंजाब में हुए रेल हादसे पर सिद्धू की पत्नी के बयान पर उन्होंने कहा कि मेरा मानना है कि अमृतसर पुलिस आयुक्त का बयान पंजाब सरकार का एक अधिकृत बयान होना चाहिए उन्होंने कहा कि हम (रेलवे) ने इस कार्यक्रम के बारे में कोई अनुमति नहीं दी थी मालूम हो कि सिद्धू की पत्नी ने कहा था कि 'रेलवे अपनी जिम्मेदारी से नहीं हट सकता'

 

 

 

Author Image

Khabar East