क्वारंटाइन भेजे गए चिकित्सकों और नर्सों में से 40 की रिर्पोट आई निगेटिव

  • Apr 08, 2020
Khabar East:Report-of-40-doctors-and-nurses-sent-quarantine-came-negative
कोलकाता,08 अप्रैलः

कोरोना वायरस से संक्रमित मरीज के इलाज में शामिल हुए महानगर के एनआरएस अस्पताल के चिकित्सकों और नर्सों समेत कुल करीब 85 लोगों को क्वारंटाइन में भेजा गया था। इन लोगों की जांच के बाद एक राहत की खबर आई है। बुधवार को इनमें से जांच की गई कुछ लोगों की रिपोर्ट आई है। इन्हें निगेटिव पाया गया है। अर्थात इनके शरीर में कोरोना वायरस का संक्रमण नहीं है। प्राप्त जानकारी के अनुसार बुधवार को क्वारंटाइन भेजे गए लोगों में से 40 की रिपोर्ट सामने आई है। इनमें से किसी के शरीर में कोरोना वायरस का संक्रमण नहीं पाया गया है। इसके पहले और 30 लोगों की रिपोर्ट सामने आई थी। उन्हें भी कोरोना वायरस से संक्रमित नहीं पाया गया था। अर्थात अब तक 70 की रिपोर्ट निगेटिव आई है।उल्लेखनीय है कि गत 30 मार्च को महेशतल्ला के रहने वाले 34 साल के एक व्यक्ति को एनआरएस में भर्ती कराया गया था। महेशतल्ला निवासी उक्त मरीज पहले अस्पताल के मेडिसीन विभाग में पाया गया था। इसके बाद वह क्रिटिकल केयर यूनिट में चिकित्साधीन था। मरीज में कोरोना वायरस के लक्षण देखे गए थें। जिसके बाद उसके रक्त नमूने को जांच के लिए भेजा गया था। किन्तु रिपोर्ट आने के पहले ही उसकी मौत हो गई थी। रिपोर्ट आने के बाद पता चला कि वह कोरोना वायरस से संक्रमित था।

 इसके तुरंत बाद ही एनआरएस के नर्सों और चिकित्सकों समेत कुल 85 लोगों को राज्य स्वास्थ्य विभाग की तरफ से क्वारंटाइन में भेज दिया गया था। इनमें पीजीटी, हाउस स्टाफ और इंटर्न भी शामिल थें। सभी लोगों को स्वास्थ्य विभाग की निगरानी में विभिन्न होटलों में क्वारंटाइन किया गया था। क्वारंटाइन भेजे गए सभी के रक्त नमूनों को जांच के लिए भेजा गया था। मंगलवार को 30 की रिपोर्ट आई थी। इसके बाद बुधवार को 40 लोगों की रिपोर्ट आई है। कुल मिलाकर 70 लोगों को कोरोना वायरस से निगेटिव पाया गया है। वहीं बाकी 15 लोगों की रिपोर्ट आनी बाकी है।

Author Image

Khabar East

  • Tags: