पुरी महाराज को मिलेगा मासिक भत्ता, श्रीमंदिर कमेटी ने भेजा प्रस्ताव

  • Feb 13, 2019
Khabar East:Shreemandir-committee-appeals-one-lakh-monthly-salary-to-Puri-Maharaj
पुरी, 13 फरवरी:

जगन्नाथ नगरी पुरी धाम के श्रीमंदिर संचालन कमेटी ने महाप्रभु के प्रथम सेवक गजपति महाराज दिव्य सिंहदेव को एक लाख रुपया मासिक भत्ता देने के लिए राज्य सरकार को एक प्रस्ताव भेजा है। प्राप्त जानकारी के मुताबिक गजपति महाराज श्रीमंदिर कमेटी के प्रथम सेवक व स्थाई अध्यक्ष हैं। महाराज को अध्यक्ष के रुप में वर्तामान समय में मात्र 30 हजार रुपया मिलता है। हालांकि पाटजोशी सेवक को मासिक भत्ता 65 हजार रुपया मिल रहा है। इसके अलावा अन्य कुछ सेवकों को भी मासिक भत्ता मिलता है। गजपति महाराजा महाप्रभु के प्रथम सेवक एवं संचालन कमेटी के अध्यक्ष होने से उनका मासिक भत्ता एक लाख रुपया करने के लिए श्रीमंदिर प्रशासन के वित्त विभाग ने श्रीमंदिर संचालन कमेटी से सिफारिश की थी। संचालन कमेटी ने इस सिफारिश को राज्य सरकार के कानून विभाग के पास अनुमोदन के लिए भेज दिया है। इस पर सरकार की मुहर लगने के बाद गजपति महाराज को मासिक एक लाख रुपया भत्ता मिलेगा। 

Author Image

Khabar East

  • Tags: