देवास में भी 'तांडव' का जोरदार विरोध, प्रशासन को तैनात करना पड़ी फोर्स

  • Jan 20, 2021
Khabar East:Strong-opposition-to-Tandava-in-Dewas-as-well-administration-had-to-deploy-force
देवास,20 जनवरीः

वेब सीरीज 'तांडव' को हिंदू देवी-देवताओं के खिलाफ अपमानजनक टिप्पणी वाली फिल्म बताते हुए देवास में हिन्दू संगठनों का विरोध जारी है। बुधवार को बागली में भी युवा स्वाभिमान संघ व अन्य हिन्दू संगठनों के कार्यकर्ताओं ने नारेबाजी के बीच फ़िल्म निर्माताओं के पुतलों का दहन किया व बागली के थाना चौराहे पर प्रदर्शन किया। प्रदर्शनकारियों ने तहसील कार्यालय पहुंच कर राष्ट्रपति के नाम तहसीलदार को ज्ञापन सौंप कठोर कार्यवाही की मांग की। कार्यकर्ताओं ने कहा कि हिंदू धर्म से खिलवाड़ करने का अधिकार किसी को भी नहीं है।

 वेब सीरीज 'तांडवय के निर्देशक अब्बास अली जौहर और अभिनेता मोहम्मद जीशान व सैफ अली खान को तत्काल गिरफ्तार कर जेल भेजना चाहिए। इस दौरान बड़ी संख्या में युवा कार्यकर्ता मौजूद थे। सुरक्षा के मद्देनजर पुलिस और प्रशासन सक्रियता भी दिखी। अप्रिय स्थिति से बचने के लिए बड़ी संख्या में प्रशासन को फोर्स तैनात करना पड़ा।

Author Image

Khabar East

  • Tags: