बंगाल में टीएमसी नेता की गोली मारकर हत्या, विपक्ष पर आरोप

  • Jan 25, 2023
Khabar East:TMC-leader-shot-dead-in-Bengal-alleges-opposition
कोलकाता,25 जनवरीः

पश्चिम बंगाल की ममता सरकार पर एक बार फिर राज्य में बढ़ रहीं अपराध की खटनाओं को लेकर सवाल खड़े हो रहे हैं। राज्य के मुर्शिदाबाद जिले में तृणमूल कांग्रेस के एक स्थानीय नेता अल्ताफ शेख को मंगलवार की शाम घर लौटते समय अज्ञात बदमाशों ने गोली मार दी। बुधवार को उनकी एक अस्पताल में मृत्यु हो गई। यह जानकारी पुलिस ने बुधवार को दी। इस मामले पर अधिक जानकारी देते हुए पुलिस ने बताया कि मृतक अल्ताफ शेख नोवादापाड़ा मदरसा के हेडमास्टर थे। उनकी सुबह अस्पताल में इलाज के दौरान मृत्यु हो गई। उन्हें मंगलवार रात 9.15 बजे के आसपास रानीनगर क्षेत्र में नजदीक से गोली मारी गई थी। जिले के एक वरिष्ठ पुलिस अधिकारी ने फोन पर समाचार एजेंसी पीटीआई को बताया कि हमने एक जांच शुरू की है और अपराधियों को पकड़ने के लिए तलाशी अभियान चलाया जा रहा है।

 टीएमसी के नेता और सांसद शांतनु सेन ने कहा, हत्या में विपक्षी दलों की संलिप्तता की आशंका को खारिज नहीं किया जा सकता, क्योंकि पंचायत चुनाव से पहले अशांति का माहौल बनाने का प्रयास किया जा रहा है। बता दें कि टीएमसी में शामिल होने से पहले शेख माकपा में थे। पश्चिम बंगाल में ग्रामीण चुनाव इस साल होने वाले हैं. इसको लेकर राज्य में राजनीतिक गतिविधियां भी तेज हैं।

Author Image

Khabar East

  • Tags: