लॉक डाउन चोरों का आतंक, दुकान की शटर काटकर नकदी समेत लाखों के सामान की चोरी

  • Apr 08, 2020
Khabar East:Terror-of-lock-down-thieves-theft-of-goods-worth-lakhs-including-cash-by-cutting-shop-shutter
गया,08 अप्रैलः

लॉक डाउन की स्थिति में भी चोरों का हौसला बुलन्द है। लगातार चोरी की घटना को अंजाम दे पुलिस की नाक में दम कर रखा है। शहर के रामपुर थाना के चंदौती मोड़ के पास एक इलेक्ट्रॉनिक्स दुकान में बीती रात चोरों ने दुकान का शटर काटकर लाखों रुपए के सामान उड़ा लिए। साथ में कई ब्रांडेड कीमती टीवी, मोबाईल सहित कई कीमती उपकरण भी चोरों ने गायब कर दी है। इस घटना की जानकारी रामपुर थाना के पुलिस को दी गई है। घटना की पूरी वारदात दुकान के बाहर लगे सीसीटीवी में कैद हुई है। सीसीटीवी फुटेज के आधार पर रामपुर थाने की पुलिस ने चोरों की तलाशी शुरू कर दी है। बताया जा रहा है कि 12 बजे बाइक सवार तीन चोर ने दुकान में घुसे और शटर का ताला काटकर टीवी, एलइडी, मोबाइल सहित कई लाख के समान चोरों ने चोरी कर लिए। लगभग तीन घंटे तक चोरी की घटना को अंजाम दिया गया। उन्होंने कहा कि कैंस काउंटर का दराज तोड़कर उसमें रखे 2 लाख 79 हजार रुपए भी चोरी कर लिए गए। दुकानदार के अनुसार नगदी सहित लगभग 23 लाख रुपए मूल्य के सामानों की चोरी हुई है। घटना की जानकारी सुबह रामपुर थाना पुलिस को दी गई है। पुलिस मौके पर पहुंचकर सीसीटीवी फुटेज के आधार पर चोरों की तलाशी के लिए छापेमारी शुरू कर दी है।

Author Image

Khabar East

  • Tags: