दलाई लामा 16 दिसंबर को आएंगे बोधगया, सुरक्षा को लेकर हाई अलर्ट पर एजेंसियां

  • Dec 12, 2018
Khabar East:The-Dalai-Lama-will-come-on-December-16-Bodh-Gaya-Agencies-on-high-alert-about-security
पटना,12 दिसंबरः

तिब्बती बौद्ध गुरु दलाई लामा 16 दिसंबर को बोधगया दौरे पर आ रहें हैं। तय कार्यक्रम के तहत वो तिब्बती मोनेस्ट्री में 8 जनवरी तक प्रवास करेगें। बोधगया प्रवास के दौरान दलाईलामा कालचक्र मैदान में 28 से 30 दिसंबर को विशेष टीचिंग देगें जिसमें देश विदेश के हजारों बौद्ध श्रद्धालु शामिल होगें। 31 दिसंबर को दलाई लाम की लंबी आयु की कामना के लिए विशेष पूजा का आयोजन किया जाएगा। टीचिंग समारोह के अतिरिक्त दलाई लामा महाबोधी मंदिर में पूजा अर्चना के साथ ही कई अन्य पूजा समारोह में शामिल होगें। उनके आगमन को लेकर बोधगया शहर की सुरक्षा व्यवस्था चाक चौबंद की जा रही है। एसएसपी राजीव मिश्रा ने बताया कि दलाई लामा के प्रवास स्थल तिबब्ती मोनेस्ट्री के साथ ही समूचे बोधगया के लिए सुरक्षा प्लान बनाया गया जिसके लिए अतिरिक्त जवानों की तैनाती की जायेगी और इन जवानों को अलग से प्रशिक्षण भी दिया रहा है। सुरक्षा को लेकर एसटीएफ और एटीएस की टीम भी तैनात रहेगी।

  गौरतलब है कि दलाईलामा के पिछले बोधगया प्रवास के दौरान आतंकियों द्वारा चार बम प्लांट किेये गये थे और कालचक्र मैदान और तिबब्ती मोनस्ट्री के पिछेल हिस्से के पास एक कम क्षमता का बम विस्फोट भी हुआ था पर उसमें किसी तरह का नुकसान नहीं पहुंचा था। इस घटना के बाद दो बम महाबोधी मंदिर के चार नंबर गेट और महाबोधी सोसाईटी के गेट के पास से बरामद हुआ था। पूरे मामले की जांच के लिए एनआईए की टीम बोधगया पहुंची थी और एनएसजी की टीम ने दोनो बमों को डिफ्यूज किया था। इस मामले में गिरफ्तार आतंकियों की निशानदेही पर एक बम बरामद हुआ था जिसे एसएसबी की टीम ने विस्फोट कर डिफ्यूज किया था। आतंकियों के निशाना होने की वजह से ही इस बार दलाईलामा के बोधगया प्रवास पर सुरक्षा के खास इंतजाम किया जा रहा है।

Author Image

Khabar East

  • Tags: