बिजली के डर से भूत भी भागा और लालटेन भी खत्मः नीतीश कुमार

  • Jan 18, 2019
Khabar East:The-ghost-also-ran-from-the-fear-of-electricity-and-the-lantern-also-ended-Nitish-Kumar
सीतामढ़ी, 18 जनवरीः

बिहार में पहले लोग ढिबरी और लालटेन से ही काम चलाते थे। शाम होते ही बच्चों को घर से बाहर जाने नहीं दिया जाता था। बच्चों को भूत का भया दिखाकर उन्हें घर के अंदर ही रखा जाता था। लेकिन अब बिहार के हर घर में बिजली पहुंच गई है। बिजली के डर से भूत भी भाग गया और ढिबरी-लालटेन भी खत्म हो गया। डुमरा प्रखंड के परमानंदपुर में 620 करोड़ से बननेवाले पावर सब स्टेशन के शिलान्यास के बाद सभा को संबोधित करते हुए मुख्यमंत्री नीतीश कुमार ने उक्त बाते कही है। उन्होंने कहा कि इसका निर्माण पावर ग्रिड करा रहा है। 2005 में राज्य में सिर्फ 700 मेगावाट बिजली की आपूर्ति होती थी। गांव तो छोड़ दीजिए, राजधानी पटना को भी जरूरत के हिसाब से बिजली नहीं मिलती थी।

5 अगस्त, 2012 को गांधी मैदान में हमने संकल्प लिया था कि बिजली की स्थिति में सुधार नहीं लायेंगे तो 2015 के चुनाव में वोट मांगने नहीं जायेंगे। बिजली को सात निश्चय कार्यक्रम से जोड़ा गया। गांव-गांव एवं टोले तक बिजली पहुंचाने के बाद 31 अक्तूबर, 2018 तक हर घर तक बिजली की सुविधा उपलब्ध कराने का लक्ष्य रखा गया था, जिसे 25 अक्तूबर, 2018 को पूरा कर लिया गया। लोग कल्पना भी नही करते थे कि उनके घरों तक बिजली पहुंच जायेगी। मुख्यमंत्री ने कहा कि केंद्र सरकार ने बिहार में तीन बड़े पावर ग्रिड स्थापित करने का निर्णय लिया है। दो दिन बाद सहरसा में भी पावर ग्रिड का शिलान्यास होगा।

सीएम ने कहा, हर गांव को सड़क से जोड़ने का काम पूरा हो चुका है। अब टोलों को सड़क से जोड़ा जा रहा है। बहुत से गांवों में जेठ के महीने में भी सड़क पर कीचड़ लगा रहता है। इसके निदान के लिए हर घर जल नल एवं पक्की नाली योजना चलाया जा रहा है। पहले सरकार का बजट 25 हजार करोड़ का होता था और वह भी खर्च नही होता था। इस साल का बजट 1.80 लाख करोड़ का है। मौके पर पथ निर्माण मंत्री नंद किशोर यादव, ऊर्जा मंत्री बिजेंद्र प्रसाद यादव, सांसद रामकुमार शर्मा, मुख्य सचिव दीपक कुमार, पावर ग्रिड के सीएमडी आइएस झा, ऊर्जा मंत्रालय के संयुक्त सचिव अरूण कुमार वर्मा, पथ निर्माण के प्रधान सचिव अमृत लाल मीणा, ऊर्जा विभाग के प्रधान सचिव प्रत्यय अमृत, एमडी एसकेआर पुडलकट्टी व सीएम के ओएसडी गोपाल सिंह समेत अन्य मौजूद थे।

Author Image

Khabar East