बाल सुरक्षा गाइडलाइन का सरकार नहीं कर रही है पालनः यशवंत जैन

  • Dec 13, 2018
Khabar East:The-government-is-not-following-the-Child-Protection-Guideline-Yashwant-Jain
ढेंकानाल, 13 दिसम्बरः

ढेंकानाल जिले के बेलटिकिरी स्थित शेल्टर होम में नाबालिग बच्चों के साथ यौन शोषण होने का मामला सामने आने के बाद अब ओडिशा के सभी चाइल्ड केयर यूनिट की स्थिति का राष्ट्रीय बाल सुरक्षा आयोग (एनसीपीसीआर) ने गुरूवार को जायजा लिया। इसके बाद एक पत्रकार सम्मेलन को संबोधित करते हुए एनसीपीसीआर के सदस्य यशवंत जैन ने इन मामलों पर राज्य सरकार की जमकर आलोचना की। उन्होंने कहा कि बाल सुरक्षा गाइडलाइन का राज्य सरकार पालन नहीं कर रही है। शेल्टर होम में बाल सुरक्षा के लिए गाइडलाइन एक साल पहले राज्य सरकार को सौंपा गया था। लेकिन उसका पालन अब तक क्यों नहीं किया गया उन्होंने कहा कि इस मामले पर राज्य सरकार के अधिकारियों ने काफी ढील दी है। बच्चों की सुरक्षा के लिए कोई कदम और कोई ठोस कार्रवाई नहीं की गई है। केवल इतना ही बच्चे जिस आश्रम में रहते हैं वह किसके द्वारा चलाया जा रहा है और कहां चलाया जा रहा है इस बारे में राज्य सरकार के पास कोई तथ्य नहीं है

यशवंत जैन ने कहा कि राज्य के 19 जिलों के विभिन्न शेल्टर होम का जायजा 8 टीम करेगी। इसके बाद इस बारे में राज्य और केन्द्र सरकार के साथ चर्चा की जाएगी। बाल सुरक्षा और उनके अधिकार के खिलाफ काम करने वाली संस्था और लोगों के खिलाफ सख्त से सख्त कार्रवाई की जाएगी

Author Image

Khabar East