चंद्र विहार में अस्पतालकर्मी सहित दो के फ्लैट में दिनदहाड़े चोरी

  • Sep 16, 2021
Khabar East:Theft-in-broad-daylight-in-the-flat-of-two-including-the-hospital-worker-in-Chandra-Vihar
धनबाद,16 सितंबरः

धनबाद शहर अंतर्गत चंद्र विहार कॉलोनी स्थित चंद्र कोटियार्ड के दो फ्लैट में धावा बोल कर चोरों ने दिनदहाड़े चोरी की घटना को अंजाम दिया। चोरों ने चौथे तल पर रहने वाले इंडियन ऑयल के कर्मी महेश और पांचवें तल पर रहने वाले एनएमएमसीएच के सुपरींटेंडेंट के कार्यालय में पदस्थापित राहुल मिश्रा के फ्लैट को निशाना बना कर चोरों ने लाखों की संपत्ति चुरा ली।

चंद्र विहार कॉलोनी में ही चंद्रकेत अपार्टमेंट के प्रथम तल पर रहने वाले सिंफर के वैज्ञानिक डॉ वीरेंद्र सहित दो अन्य फ्लैट में छह अगस्त को चोर घुसे थे। डॉ वीरेंद्र के घर से चोर 12 लाख रुपए के गहने और 50 हजार रुपए नकद उड़ा लिए थे।

राहुल मिश्रा ने पुलिस को बताया कि वे सुबह में ऑफिस के लिए निकले थे। उनकी पत्नी मायके गई हुई हैं जबकि मां भी रांची में हैं। फ्लैट खाली था। शाम में जब वे लौटे तो देखा कि मुख्य गेट पर ताला नहीं लगा हुआ था।

अंदर गए थे सारा सामान बिखरा पड़ा था। उनके घर से भांजा-भांजी के कुछ गहनों के साथ चोर मां के गहने और 10 हजार रुपए ले गए। उन्होंने फौरन पुलिस को सूचना दी। थोड़ी देर में पता चला कि चोर महेश के फ्लैट में भी घुसे थे। मौके पर पहुंची धनबाद थाना की पुलिस ने मामले की जानकारी महेश को दी। बताया जा रहा है कि महेश के घर से भी चोर ने गहने और रुपए चुराए हैं।

धनबाद थाना के इंस्पेक्टर विनय कुमार ने मौके पर पहुंच कर तफ्तीश शुरू की। फोरेंसिक टीम को भी बुलाया गया। पुलिस अपार्टमेंट के पास लगे सीसीटीवी कैमरों से छानबीन में जुटी है। सीसीटीवी फुटेज में मास्क पर एक 38-40 साल का युवक संदिग्ध के तौर पर दिख रहा है। पुलिस उसके संबंध में जानकारी जुटा रही है। बताया जा रहा है कि चोरों ने पांचवें तल के एक और फ्लैट में चोरी की कोशिश की थी। पुलिस पता लगा रही है कि चोर कब और किस रास्ते से फ्लैट में पहुंचे थे।

Author Image

Khabar East

  • Tags: