त्योहारों के दिन अब तालाबंदी घरों की 24 घंटा सुरक्षा करेंगे टाइगर

  • Nov 11, 2018
Khabar East:Tiger-will-now-protect-24-hours-of-lockout-homes-on-the-days-of-festivals
रांची, 11 नवम्बरः

झारखंड की राजधानी रांची में छठ पूजा के मद्दे नजर चोरों व लूटेरों से निपटने के लिए पुलिस ने अपनी रणनीति तैयार कर ली है। पुलिस के एक वरिष्ठ अधिकारी ने बताया कि त्योहार को ध्यान में रखते हुए पुलिस कर्मी तालाबंद घरों की 24 घंटे रखवाली करेंगे। इसे लेकर जिले के सभी थानाध्यक्षों को सर्कुलर जारी कर दिया गया है।

पत्रकारों से बातचीत करते हुए एसएसपी अनीश गुप्ता ने 13 और 14 नवंबर को छठ वाले दिन तीन शिफ्टों में मोटरसाइकिल दस्ते को घूम-घूम कर बंद पड़े घरों, दुकानों और प्रतिष्ठानों पर निगरानी करेने के निर्देश दिए हैं। इसके लिए तीन शिफ्ट बनाई गई है। आठ-आठ घंटे के तीन शिफ्टों में टाइगर मोबाइल दस्ते को लगाया गया है। इसके लिए शहर के 24 हॉट स्पॉट चिह्नित किए गए हैं। सभी हॉट स्पॉट पर विशेष निगरानी रखी जाएगी। बाइक दस्ते के अलावा थाने की पेट्रोलिंग को भी निगरानी का निर्देश दिया है। इसकी मॉनिटरिंग का जिम्मा इलाके के डीएसपी को दिया गया है।

त्योहार के दौरान घर को बंद करके जाने वाले लोगों से पुलिस ने अपील करते हुए कहा कि घरों और अपार्टमेंट में सीसीटीवी कैमरे और अलार्म सिस्टम लगाएं। घर में उजाले के लिए लाइट जली छोड़े। घर से बाहर जाने से पहले पड़ोसी और वॉचमैन को इसकी जानकारी जरूर दें। कीमती सामान, नकद और जेवर को बैंक लॉकर में रखें। घर के तालाबंद होने के सूचना अपने नजदीकी पुलिस थाने को भी दें, जिससे आपके घर की सुरक्षा की जा सकें। छठ पर्व में किसी भी असुविधा और घटना होने पर पुलिस ने हेल्पलाइन नंबर भी जारी किए हैं।    

Author Image

Khabar East