खुदिया नदी में गिरी अनियंत्रित कार, पांच लोगों की मौत

  • May 26, 2020
Khabar East:Uncontrolled-car-falls-in-Khudiya-river-five-people-died
धनबाद,26 मईः

धनबाद कोयलांचल के लिए मंगलवार की सुबह काली सुबह साबित हुई है। नई दिल्ली-कोलकाता एनएच-19 पर  सड़क दुर्घटना में लग्जरी कार पर सवार पांच लोगों की मौत हो गई। गोविंदपुर थाना क्षेत्र के बरवापूर्व में तेज रफ्तार से पश्चिम बंगाल की ओर जा रही एक कार खुदिया नदी के ऊपर पुल के डिवाइडर से टकरा गई। इसके बाद कार खुदिया नदी में गिर गई। घटना में कार सवार पांच लोगों की मौके पर ही मौत हो गई। मृतकों में  एक महिला एवं एक बच्चा भी शामिल है।बताया जाता है कि कार तेज रफ्तार से बंगाल की ओर जा रही थी। इसी दौरान अनियंत्रित होकर पुल के डिवाइडर से टकरा गई  और चालीस फीट गहराई में नदी में गिर गई। स्विफ्ट कार का चारों चक्का ऊपर हो गया। कार का दरवाजा लॉक था। उसके नहीं खुल  पाने के कारण सभी लोगों की पानी में दम घुटने से मौत हो गयी। नदी में कार के गिरने की आवाज़ सुनते ही  स्थानीय लोग जुट गए। लोगों ने  तत्काल इसकी सूचना गोविंदपुर पुलिस को दी।  थाना प्रभारी सुरेंद्र कुमार सिंह ने पुलिस बल के साथ घटनास्थल पर पहुंचकर स्थानीय लोगों के सहयोग से कार को सीधा किया। कार के गेट को खोल कर पांचों  शवों को बाहर निकाला गया और सभी शवों को पोस्टमार्टम के लिए पीएमसीएच भेज दिया गया है।

Author Image

Khabar East

  • Tags: