मेडिकल लीव पर गए मगध विवि के वीसी, विभूति नारायण को मिला प्रभार

  • Nov 24, 2021
Khabar East:Vibhuti-Narayan-VC-of-Magadha-University-who-went-on-medical-leave-got-charge
पटना,24 नवंबरः

निगरानी कार्रवाई से सुर्खियों में आए मगध विश्वविद्यालय के कुलपति राजेन्द्र प्रसाद एक महीने की मेडिकल लीव पर चले गए हैं। राज्यपाल सह कुलाधिपति फागू चौहान ने वहां के प्रतिकुलपति प्रो विभूति नारायण सिंह को प्रभारी कुलपति नियुक्त किया है। इस संबंध में राज्यपाल सचिवालय द्वारा एक अधिसूचना जारी की गई है जिसमें मगध विश्वविद्यालय के कुलपति राजेन्द्र प्रसाद के 24 नवंबर से 23 दिसंबर तक मेडिकल लीव पर रहने की स्थिति में प्रतिकुलपति प्रो विभूति नारायण सिंह को प्रभारी कुलपति नियुक्त करते हुए दैनिक कार्य को निष्पादित करने का आदेश दिया गया है।

 गौरतलब है कि पिछले सप्ताह निगरानी की टीम ने मगध विवि के कुलपति राजेन्द्र प्रसाद के बोधगया स्थित कार्यालय,गया स्थित सरकारी आवास और गोरखपुर स्थित पुश्तैनी मकान पर एक साथ छापमारी की थी जिसमें करोड़ों की अवैध संपत्ति का खुलासा हुआ था। इस खुलासा के बाद मगध विवि के छात्र संगठनों एवं अन्य सोसल एक्टिविस्टों ने कुलपति के हटाने की मांग की है। इसी बीच कुलपति राजेन्द्र प्रसाद एक माह की मेडिकल लीव पर चलें गए हैं।

Author Image

Khabar East

  • Tags: