योगी आदित्यनाथ ने किया पटना में महावीर मंदिर का दर्शन

  • Dec 13, 2018
Khabar East:Yogi-visited-Mahavir-temple-in-Patna
पटना, 13 दिसम्बर:

यूपी के मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ ने अपने कार्यक्रम के अनुसार पटना के महावीर मंदिर में दर्शन किया। महावीर का दर्शन करने के बाद वह राज्यपाल लालजी टंडन से मुलाकात की और पारस अस्पताल में पहुंचकर भारत साधु समाज के महामंत्री स्वामी हरिनारायणानंद जी का स्वास्थ्य के बारे में जानकारी ली।

योगी आदित्यनाथ ने मुख्यमंत्री नीतीश कुमार से देर रात में मुलाकत हुई। योगी मुख्यमंत्री आवास पर जाकर बिहार के सीएम नीतीश कुमार से भेंट की। इस दौरान उन्होंने इलाहाबाद में 14 जनवरी से लगने वाले कुंभ मेले से जुड़ा प्रतीक चिन्ह नीतीश कुमार को भेंट किया और उन्हें मेले में शामिल होने का आमंत्रण दिया। मुलाकात के दौरान बिहार के सीएम के साथ पथ निर्माण मंत्री नंद किशोर यादव में मौजूद रहे।

इसके पहले महावीर मंदिर पहुंचे उत्तर प्रदेश के मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ ने कहा कि जनकपुर में आयोजित विवाह पंचमी समारोह और पटना के महावीर मंदिर का दर्शन कर मैं अपने को सौभाग्यशाली मानता हूं। सांस्कृतिक संबंधों से दो राज्यों की दोस्ती बढ़े इससे बेहतर और क्या हो सकता है।

Author Image

Khabar East

  • Tags: