19 सालों से कुर्सी प्रेमी नवीन सरकार को उखाड़ फेंके राज्य के युवा: धर्मेंद्र प्रधान

  • Dec 06, 2018
Khabar East:Youths-need-to-uproot-19-years-chair-lover-government--Dharmendra-Pradhan
भुवनेश्वर, 06 दिसम्बर:

केंद्रीय पेट्रोलियम मंत्री धर्मेंद्र प्रधान ने राज्य के युवाओं को 19 सालो से सत्ता में कायम बीजद की सरकार को उखाड़ फेकने का आवाहन दिया। राज्य में युवाओं को भविष्य को उजागर करने के लिए यह करना अत्यंत आवश्यक हो चुका है। प्रधान ने राजधानी भुवनेश्वर में आयोजित भारतीय जनता पार्टी युवा मोर्चा के कार्यकर्ता सम्मेलन में उक्त बातों को कहा। सम्मेलन को संबोधित करते हुए प्रधान ने राज्य के मुख्यमंत्री पर तीखा प्रहार करते हुए कहा कि यह दुख की बात है कि राज्य में प्रचुर मात्रा खनिज पदार्थ है, जल और कृषि का भरपूर सुविधा है लेकिन राज्य के युवाओं को रोजगार की तलाश में अन्य राज्यों का चक्कर काटना पड़ता है। नवीन पटनायक युवाओं को रोजगार देने में विफल है वहीं दूसरी ओर महिलाओं को सुरक्षा प्रदान करने में नाकाम रहे हैं। किसान  की आत्महत्या की संख्या दिन व दिन बढ़ता जा रहा लेकिन राज्य सरकार इसे स्वीकार करने से इंकार कर रहे हैं। प्रधान ने कहा कि भाजपा की केंद्र में जब से सरकार आयी है, राज्य के विकास के लिए सदैव प्राथमिकता दी गई मगर नवीन सरकार की गलत नीतियों तथा भ्रष्टाचार के कारण ओडिशा का विकास नहीं हो पा रहा है। ऐसे में अब राज्य की नवीन सरकार को हटाना जरूरी हो गया है। राज्य का विकास करने के लिए कुर्सी प्रेमी नवीन पटनायक को सत्ता से हटाना ही एकमात्र विकल्प है। इसलिए भाजपा कार्यकर्ता तन-मन-धन से दिन-रात लगकर राज्य सरकार को उखाड़ फेंकने के लिए काम करें।

प्रधान ने विस्तार पूर्वक कहा कि युवा कार्यकर्ता गांव-गांव जाकर नवीन सरकार की नाकामियों को उजागर करें। बताएं कि मोदी सरकार की तमाम जनकल्याणकारी योजनाओं को राज्य में लागू नहीं होने दिया जा रहा है जिससे आम आदमी को शिक्षा, स्वास्थ्य, आवास आदि समस्याओं से जूझना पड़ रहा है

इस सम्मेलन में भाजपा के वरिष्ठ नेता व पार्टी के विधायक कनक वर्द्धन सिंहदेव, राज्य के उपाअध्यक्ष समीर मोहंती, प्रदेश भाजपा युवा मोर्चा के अध्यक्ष टंकधर त्रिपाठी एव अन्य वरिष्ठ नेताओं ने युवाओं के बीच आगामी आम चुनाव को लेकर पार्टी कार्यकर्ताओं में जोश भरा।

Author Image

Khabar East

  • Tags: