हाईकोर्ट के मुख्य न्यायाधीश के रूप में जस्टिस कल्पेश झावेरी ने ली शपथ

  • Aug 12, 2018
Khabar East:justice-kalpesh-Javeri-taking-oath-for-the-Chief-justice-of-Odisha-High-Court
कटक, 12 अगस्तः

ओडिशा हाईकोर्ट के मुख्य न्यायाधीश के रूप में जस्टिस कल्पेश सत्येन्द्र झावेरी ने रविवार को शपथ ली है। हाईकोर्ट की पुरानी इमारत में रविवार अपराह्न 4 बजे द इस्टर्न साइट लेन में राज्यपाल प्रो गणेशी लाल ने जस्टिस झावेरी को उनके पद और गोपनियता के साथ शपथ दिलाई। इस शपथ ग्रहण समारोह में मुख्यमंत्री नवीन पटनायक और हाईकोर्ट के अन्य न्यायाधीश उपस्थित थे।

शपथ लेने से पहले जस्टिस झावेरी ने आज पुरी जाकर महाप्रभु श्री जगन्नाथ जी का दर्शन कर उनका आशीर्वाद लिया।

उल्लेखनीय है कि मार्च 2004 में झावेरी को गुजरात हाईकोर्ट के मुख्य न्यायाधीश के रूप में अस्थायी नियुक्ति दी गई। जबकि 2005 में उन्हें स्थायी रूप से नियुक्ति दी गई थी। इसके बाद अगस्त 2016  में उन्हें राजस्थान हाईकोर्ट के मुख्य न्यायाधीश के रूप में नियुक्त किया गया था।

Author Image

Khabar East