सिलीगुड़ी में बोलीं ममता, परिवर्तन होगा लेकिन दिल्ली में, बंगाल में नहीं

  • Mar 07, 2021
Khabar East:सिलीगुड़ी-में-बोलीं-ममता-परिवर्तन-होगा-लेकिन-दिल्ली-में-बंगाल-में-नहीं
सिलीगुड़ी,07 मार्चः

पश्चिम बंगाल की मुख्यमंत्री ममता बनर्जी ने रविवार को सिलीगुड़ी में रसोई गैस के बढ़ते दामों के खिलाफ पैदल मार्च निकाला। इस मौके पर उनके साथ सैंकड़ों की संख्या में महिलाओं ने भी पैदल मार्च किया। चुनावों की तारीखों का एलान होते ही ममता बनर्जी भारतीय जनता पार्टी पर हमलावर होने का एक भी मौका नहीं छोड़ रही हैं। इससे पहले पेट्रोल की बढ़ती कीमतों की वजह से ममता बनर्जी ने स्कूटी चलाकर विरोध जताया था। ममता बनर्जी ने सिलीगुड़ी में पदयात्रा के बाद कहा कि प्रधानमंत्री मोदी बंगाल में हैं। हमने यह उन्हें दिखाने के लिए यह प्रदर्शन किया है। उन्हें जवाब देना चाहिए कि पेट्रोल, डीजल और एलपीजी के दाम क्यों बढ़ रहे हैं। ममता ने आगे कहा कि प्रधानमंत्री मोदी सिर्फ भाषण देते हैं। उन्होंने कहा, ‘प्रधानमंत्री कहते हैं कि बंगाल में परिवर्तन होगा। मैं बताना चाहती हूं कि केंद्र में बदलाव होगा और पीएम मोदी की कुर्सी जाएगी। पीएम मोदी कहते हैं कि बंगाल में महिलाएं सुरक्षित नहीं हैं। मैं बताना चाहती हूं कि पश्चिम बंगाल में महिलाएं सुरक्षित हैं, लेकिन गोवा, यूपी और गुजरात समेत भाजपा शासित राज्यों में  महिलाओं की स्थिति खराब है। उन्होंने कहा कि भारत सिंडिकेट के बारे में जानता है, जो मोदी और अमित शाह का सिंडिकेट है।'

Author Image

Khabar East

  • Tags: