चक्रवात और बाढ़ की वजह से 26 लोगों की हुई है मौतः एसआरसी

  • Oct 16, 2018
Khabar East:26-people-have-died-due-to-cyclone-and-floods-said-by-src
भुवनेश्वर, 16 अक्टूबरः

चक्रवाती तूफान तितली और उसके बाद आई बाढ़ की वजह से ओडिशा में अब तक 26 लोगों की मौत हुई है। मंगलवार को सचिवालय में आयोजित पत्रकार सम्मेलन को संबोधित करते हुए विशेष राहत आयुक्त (एसआरसी) विष्णु पद सेठी ने यह जानकारी दी है। साथ ही उन्होंने कहा कि इस प्राकृतिक तांडव की वजह से 16 जिलों के 57 लाख लोग प्रभावित हुए हैं।

एसआरसी ने आगे कहा कि 16 जिलों के 144 ब्लॉक के 57 लाख लोग प्रभावित हुए हैं। गंजाम, गजपति, रायगढ़ा और कंधमाल जिले के रास्तों का ज्यादा नुकसान हुआ है। इन जिलों के 900 किमी के करीब 151 रास्ते पूरी तरह से क्षतिग्रस्त हुए हैं। जबकि 1.48 लाख हेक्टेयर कृषि जमीन और 65 हजार गैरधान जमीन का नुकसान हुआ है। उन्होंने कहा कि प्रत्येक मामले की समीक्षा की जाएगी और फिर सरकार की ओर से ममद की जाएगी।

एसआरसी ने कहा कि तीन दिनों के अंदर मृतकों के परिजनों को 4-4 लाख रूपये का मुआवजा दिया जाएगा। 

 

Author Image

Khabar East