झारखंड के प्रवासी मजदूर एक बार फिर विदेश में फंस गए हैं। झारखंड के गिरिडीह, हजारीबाग और बोकारो के 48 प्रवासी मजदूर इस बार अफ्रीका के ट्यूनेशिया में फंसे हुए हैं। कंपनी के द्वारा मजदूरों के बीच काम के बदले मजदूरी का भुगतान नहीं किया जा रहा है। साथ ही समय से अधिक काम कराया जा रहा है। इससे मजदूरों को वहां रहने एवं खाने-पीने में परेशानियों का सामना करना पड़ रहा है। विदेश में फंसे मजदूरों ने एक वीडियो भेजकर अपनी पीड़ा को साझा करते हुए सरकार से मदद की अपील की है। मजदूरों के हित में कार्य करने वाले सिकंदर अली को मजदूरों ने वीडियो भेजा है। मजदूरों के द्वारा भेजे गए वीडियो को उन्होंने पत्रकारों के साथ शेयर किया है। उन्होंने भी सरकार से विदेश में फंसे मजदूरों के हित में कार्य करने की मांग की है।
इधर, बगोदर विधायक नागेन्द्र महतो ने मामले को गंभीरता से लिया है। उन्होंने कहा है कि उनसे भी श्रमिकों ने सम्पर्क किया है। वे इस मामले को लेकर विदेश मंत्री को पत्र लिखकर वहां फंसे मजदूरों की सकुशल रिहाई और मजदूरी भुगतान किए जाने की दिशा में पहल किए जाने की मांग करेंगे। साथ ही वहां मजदूरों की सुरक्षा व्यवस्था उपलब्ध कराने की मांग करेंगे।