इलाज में लापरवाही का आरोप, अस्पताल में चिकित्सक पर हमला

  • Aug 02, 2020
Khabar East:Accused-of-negligence-in-treatment-attack-on-doctor-in-hospital
कोलकाता,02 अगस्तः

पर्णश्री थाना क्षेत्र के बेहाला स्थिति विद्यासागर स्टेट जनरल अस्पताल में इलाज के दौरान एक मरीज की मौत होने के बाद हंगामा मच गया। मरीज की मौत से गुस्साए परिजनों ने इलाज में लापरवाही का आरोप लगाते हुए चिकित्सकों पर हमला कर दिया। घटना की खबर मिलते ही मौके पर पहुंची पर्णश्री थाने की पुलिस ने मामले को शांत कराया। दरअसल शनिवार सुबह बेहाला के शिवरामपुर निवासी गीतारानी मित्रा नामक एक वृद्धा को अस्पताल में भर्ती कराया गया था। दोपहर से ही मरीज को सांस लेने में तकलीफ हो रही थी। आरोप है कि मरीज को सांस लेने में काफी तकलीफ हो रही थी लेकिन इस दौरान न तो कोई चिकित्सक और न ही कोई नर्स मरीज के पास गया। अस्पताल की एक आया की मदद से ऑक्सीजन सिलेंडर का इंतजाम किया गया।मरीज के परिजनों का दावा है कि एक के बाद एक कुल तीन ऑक्सीजन सिलेंडर लाया गया किन्तु किसी में भी ऑक्सीजन नहीं था। कुछ देर बाद ही मरीज की मौत हो गई। परिजनों को मरीज के मौत की खबर मिली तो उनका गुस्सा फूंट पड़ा। परिजनों का दावा है कि सही समय पर इलाज होने से मरीज की जान बच सकती थी।

 इसके बाद ही परिजनों ने अस्पताल में विरोध प्रदर्शन किया। अस्पताल प्रबंधन का आरोप है कि मरीज के परिजनों ने अस्पताल के एक चिकित्सक और एक कर्मचारी के साथ मारपीट की। स्थिति को देखते हुए अस्पताल प्रबंधन ने पर्णश्री थाने को सूचित किया था। इसके बाद ही मौके पर पुलिस पहुंची। जिसके बाद स्थिति सामान्य हुई।

Author Image

Khabar East

  • Tags: